World Cup 2023: "टीम रोहित जारी विश्व कप में...", महान रिचर्डस ने की टीम इंडिया के बारे में बड़ी भविष्यवाणी

रिचर्ड्स ने कहा कि भारतीय टीम को हर तरह के नकारात्मक विचार से खुद को दूर रखना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
World Cup 2023: महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने जारी World Cup 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. बात यही नहीं है कि भारत ने नीदरलैंड्स (Ind vs Ned) मैच से पहले तक लगातार आठ जीत दर्ज कीं,  बल्कि जिस तरह और जिस अंदाज में भारत ने खेल के हर विभाग में प्रदर्शन किया, वह बहुत ही काबिलेतारीफ वाला रहा. टूर्नामेंट की ज्याातर बड़े नाम वाली टीमों को भारत ने लीग राउंड में भी मात दी. और टीम रोहित बमुश्किल ही परेशानी में दिखाई पड़ी. और यही वजह है कि महान दिग्गज विव रिचर्ड्स ने टीम इंडिया से किसी भी कीमत पर पॉजिटिव बने रहने और आक्रामक क्रिकेट खेलने की अपील की है. रिचर्ड्स का कहना है कि भारत अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से खेले और नकारात्मक विचार से बचे. 

टीम इंडिया सेलिब्रेट दीपावली, देखें फोटो

विव ने कहा कि भारत के पास ऐसी मनोदशा है कि वह आक्रामक तरीक से वह क्रिकेट खेल सकते हैं, जैसी खेल रहे हैं. यह पूरी तरह से टीम की मनोदशा में होना चाहिए. और अगर मैं ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होता, तो मेरी भी यही सोच होती कि हमें आक्रामक क्रिकेट खेलनी है. इस रवैये ने हमारे लिए अभी तक काम किया है. और अगर इसमें बदलाव करते हैं, तो चीजें खराब हो सकती हैं. 

Advertisement

रिचर्ड्स ने कहा कि मुझे भरोसा है कि भारत अपराजेय रहते हुए खिताब जीत सकता है. यहां पर कुछ डर जरूर हो सकते हैं, जैसे-'हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, सेमीफाइनल में खराब दिन हो सकता है, वगैरह..वगैरह'. टीम को तमाम ऐसी बातों से खुद दूर रखना है. किसी भी नकारात्मक विचार से दूरी बनानी है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law