World Cup 2023: दिल्ली की जहरीली हवा के चलते श्रीलंका ने रद्द किया अभ्यास सत्र, क्या विश्व कप का मैच होगा रद्द?

बांग्लादेश को सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है और यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. लेकिन इस मैच पर खराब वायु गुणवत्ता का साया मंडरा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup 2023: दिल्ली की जहरीली हवा के चलते श्रीलंका ने रद्द किया अभ्यास सत्र

Delhi Air Pollution: भारत में चल रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले का वैसे तो मौजूदा विश्वकप में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की रेस में लगी टीमों के लिए कोई असर नहीं होगा, लेकिन इसका असर चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई करने में लगी टीमों पर जरुर होगा. हालांकि, इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों अपने-अपने अभ्यास सत्र रद्द कर रही है. दिल्ली की जहरीली हवा में दोनों ही टीमों ने अभ्यास करने से इंकार कर दिया. बांग्लादेश ने शुक्रवार को जहां अपना अभ्यास सत्र रद्द किया तो आज शानिवार को श्रीलंका ने अपना अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला लिया है.

दिल्ली की हवा अभी काफी जहरीली है. कई जगहों पर शानिवार को एयर क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में थी. बांग्लादेश बुधवार को दिल्ली पहुंची थी, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को अभ्यास नहीं करने का फैसला किया था क्योंकि शहर में प्रदूषण का स्तर "गंभीर प्लस" श्रेणी में था. वहीं श्रीलंका ने भी शनिवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला लिया. शानिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 407 था.

Advertisement

शानिवार को टीम के अभ्यास सत्र के रद्द होने पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के एक सदस्य ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया,"वायु गुणवत्ता के मुद्दे के कारण इसे रद्द कर दिया गया. 0 और 50 के बीच AQI एक "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है. इस बात की संभावना नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच को दिल्ली से बाहर कराने का फैसला करें, लेकिन सोमवार को मुकाबला खेला जाएगा या नहीं, इस पर फैसला उसी दिन लिया जाएगा.

Advertisement

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया,"हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं. आईसीसी और हमारे मेजबान बीसीसीआई सभी टीमों की भलाई को गंभीरता से लेते हैं और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं. हम स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं." हवा की गुणवत्ता का आकलन आमतौर पर खेल के दिन मैच अधिकारियों द्वारा किया जाता है.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है कि श्रीलंका को दिल्ली में वायु प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है. 2017 में टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को मास्क पहनना पड़ा था. शुक्रवार को बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने कहा कि शहर में बाहर जाने के बाद खिलाड़ियों को खांसी होने लगी और इसलिए प्रबंधन ने पहला अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: न्यूजीलैंड जीता तो पाकिस्तान समेत ये चार टीमें हो जाएंगी सेमीफाइनल की रेस से बाहर, ऐसा है पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर केएल राहुल को मिली ये जिम्मेदारी, अब इस रोल में देंगे दिखाई

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: पीड़ित परिवारों के प्रति PM Modi ने जताई संवेदनाएं
Topics mentioned in this article