World Cup 2023: हार के बाद भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, टीम में बढ़ी कलह? PCB ने दिया ये जवाब

PCB on Rift in Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा ले रही है. टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दो में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में कलह पर चुप्पी तोड़ी है

Pakistan Cricket Board on Rift in Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा ले रही है. टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दो में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जरुरी है कि टीम विश्व कप के अपने बाकी बचे सभी मैच जीते. अगर पाकिस्तानी टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो टीम को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ेगा. वहीं टीम के मिले-जुले प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने टीम में कथित झगड़े के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने टीम में कथित झगड़े के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.  इन पत्रकारों ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अधिक विवरण देने का वादा किया. इन पत्रकारों के मुताबिक दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए जिससे टीम में कलह बढ़ गई है. इसके बाद कप्तान बाबर को खिलाड़ियों के एक समूह से अलगाव का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल टीम में कलह और अंदरूनी झड़प की खबरों को सोमवार को खारिज कर दिया. पीसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम में किसी भी आंतरिक कलह के अटकलों का खंडन किया. टीम में फूट की बढ़ती अफवाहों के बाद पीसीबी को स्थिति साफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Advertisement

पीसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक,"मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रसारित अफवाहों के विपरीत, पीसीबी स्पष्ट रूप से आश्वासन देता है कि टीम एकजुट है और इन अप्रमाणित दावों का कोई सबूत नहीं है." पीसीबी ने कहा कि वह झूठी खबरों के प्रसार से निराश है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bishan Singh Bedi: बिशन सिंह बेदी के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड, जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bishan Singh Bedi Death: जब बेदी ने पाकिस्तान की 'बेइमानी' का जवाब देने के लिए उठाया था ये बड़ा कदम

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में पुलिस ने कैसी की थी मदद? DGP Prashant Kumar ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article