Cricket World Cup 2023: रद्द हो गई World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी, अब यह है BCCI का "प्लान B"

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले जहां ज्यादातर वॉर्म-अप मैच धुल चुके हैं, तो  वहीं मुख्य राउंड के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे. इस दौरान 10 स्थलों पर 48 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 43 मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे,

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

लगभग शुरू हो चुके World Cup 2023 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ओपनिंग मैच से पहले आयोजित होने वाली ओपनिंग सेरेमनी इस बार रद्द हो गई है. शुरुआत में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि "कैप्टन-डे" इवेंट के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले उद्घाटक मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी के तहत इसमें बॉलीवुड के स्टार एक्टर और सिंगरों को हिस्सा लेना था. इसमें रणवीर सिंह, वरुण धवन, अरिजीत सिंह, तम्नना भाटिया, श्रेा घोषाल और आशा भोसले को हिस्सा लेना था. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अब बुधवार को केवल कैप्टन-मीट होगी. 

इस इवेंट में सभी दस टीमों के कप्तान हिस्सा लेंगे और सवालों के जवाब देंगे. कप्तानों के कार्यक्रम के बाद एक लेजर-शो का आयोजन किया जा सकता है. लेकिन ओनपिंग सेरेमनी रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने प्लान बी तैयार कर लिया है. इसके तहत बोर्ड और बड़े भव्य समारोह आयोजित करने की योजना बना रहा है. 

जानकारी के अनुसार BCCI भारत-पाकिस्तान मैच  वाले दिन इस बड़े समारोह का आयोजन कर सकता है. और यह मैच की टाइमिंग यानी दो बजे से पहले इसका आयोजन किया जा सकता है. वहीं, वैकल्पिक प्लान के तहत 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल वाले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन  किया जा सकता है. खबरों के अनुसार इस वैकल्पिक प्लान का प्रेजेंटेशन बीसीसीआई के आला अधिकारियों को दिखाया जा चुका है. 

वर्ल्ड कप से पहले जहां ज्यादातर वॉर्म-अप मैच धुल चुके हैं, तो  वहीं मुख्य राउंड के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे. इस दौरान 10 स्थलों पर 48 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 43 मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे, जबकि 5 मैच सुबह साढ़े दस बजे से खेले जाएंगे. भारत ने आखिरी बार विश्व कप का आयोजन साल 2011 में किया था. और इसमें बांग्लादेश और श्रीलंका भी सहभागी थे. साल 1987 विश्व कप भारत-पाकिस्तान ने मिलकर आयोजित किया था, तो 1996 विश्व कप भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर आयोजन किया था. यह पहली बार है, जब भारत संपूर्ण लिहाज से खुद मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: नरसंहार का खूनी मंजर, सच कितना अंदर? | Sambhal News | Sawaal India Ka