World Cup 2023, Most Wickets: दक्षिण अफ्रीक के इन दो गेंदबाजों की हो सकती है टॉप-5 में एंट्री, जसप्रीत बुमराह है इस स्थान पर

जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा पहले स्थान पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दक्षिण अफ्रीक के इन दो गेंदबाजों की हो सकती है टॉप-5 में एंट्री

World Cup 2023, Most Wickets: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला खेला जाना है. इस दौरान अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा के पास जारी टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-5 में शामिल होने का मौका होगा. वहीं टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका के पास इस लिस्ट में टॉप पर आने का मौका था, लेकिन वो मैच में कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए और लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा है, जिन्होंने जारी टूर्नामेंट में अभी तक 13 विकेट हासिल किए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं. वहीं लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिलशान मदुशंका हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 11 शिकार किए हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं. जसप्रीत बुमराह ने जारी टू्र्नामेंट में 11 विकेट झटके हैं और वो लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मैट हेनरी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. मैट हेनरी ने 5 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

भारत के लिए विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर हैं. कुलदीप यादव ने जारी टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए हैं वहीं रवींद्र जडेजा भारत के लिए टूर्नामेंट में 7 विकेटों के साथ तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.

Advertisement

बात अगर मार्को जानेसन की करें तो यह अफ्रीकी गेंदबाज लिस्ट में सातवें स्थान पर है. मार्को जानेसन ने 10 विकेट हासिल किए हैं, जबकि कगिसो रबाडा ने भी इतने ही विकेट हासिल किए हैं और वो लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. अगर यह दोनों गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ विकेट हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो मैट हेनरी को पीछे धकेल टॉप पांच में एंट्री कर लेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की करारी हार के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल की ताजा तस्वीर

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड कैसे अब भी कर सकती है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई? जानें पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic