अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड का सामना 2019 विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड से होगा. इस मुकाबले से भारत में हो रहे वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत होगी. भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि विश्व कप का आयोजन पूरी तरह से भारत में हो रहा है और टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. इसके अलावा टीम इंडिया ने बीते सालों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे भी कई दिग्गज भारत को ही जीत का दावेदार मान रहे हैं. इंग्लैंड ने साल 2019 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इंग्लैंड को शुरुआत से ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था और उसने उसके अनुरुप ही प्रदर्शन भी किया था.
यह भी पढ़ें:
यशस्वी जायसवाल का एक और सुपर से ऊपर कारनामा, तोड़ दिया शुभमन गिल का रिकॉर्ड
दरअसल, इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप के बाद से अपनी टीम को रुप देना शुरु किया था. साल 2015 विश्व कप के बाद से 2019 विश्व कप तक, इन चार सालों में इंग्लैंड ने किसी दूसरी टीम की तुलना में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. साल 2015 विश्व कप के बाद से लेकर 2019 विश्व कप की शुरुआत तक इंग्लैंड ने 16 वनडे सीरीज जीती थी. इस दौरान इंग्लैंड ने 85 वनडे में से 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार रहा था और विश्व कप जीतकर उसने अपने प्रदर्शन को सही ठहराया था. इंग्लैंड ने विश्व कप से पहले खेली 10 सीरीज में सिर्फ एक गंवाई थी, जबकि एक सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई थी. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि जो टीम विश्व कप से पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करती है, विश्व कप के लिए उसकी दावेदारी उतनी ही अधिक और प्रवल होती है.
2019 विश्व कप के बाद से ऐसा है सभी टीमों का प्रदर्शन
# टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के बाद से 66 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को 40 में जीत मिली है, जबकि 22 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए बल्लेबाजों का औसत 40.38 का रहा है, जबकि टीम ने 6.05 रन प्रति ओवर की स्ट्राइक से रन बनाए हैं.
# श्रीलंका ने 2019 विश्व कप से बाद से 56 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 30 में जीत मिली है जबकि 24 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंकाई बल्लेबाजों का औसत इस दौरान 29.78 का रहा तो टीम ने 5.37 रन प्रति ओवर बनाए.
# बांग्लादेश ने 2019 विश्व कप से बाद से 53 खेले मुकाबलों में 29 में जीत दर्ज की तो टीम को 21 में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाजों का औसत 31.25 का रहा, जबकि टीम ने 5.20 प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं.
# ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2019 वनडे विश्व कप के बाद से 44 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 24 में जीत मिली है जबकि 20 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने 5.84 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं, जबकि बल्लेबाजों का औसत 33.40 का रहा है.
# बात अगर इंग्लैंड की करें तो गत विजेता ने 42 मुकाबले खेले हैं और 22 में उसे जीत मिली है जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम का बल्लेबाजी औसत 35.57 का है और उसने 6.20 प्रति ओवर के रेट से रन बनाए हैं.
# न्यूजीलैंड 2019 के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी. टीम इस बार खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी. न्यूजीलैंड ने 43 खेले मुकाबलों में 24 में जीत दर्ज की है और 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने 5.61 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं.
# दक्षिण अफ्रीका ने 2019 विश्व कप के बाद से 40 वनडे खेले हैं और इस दौरान टीम ने 21 वनडे जीते हैं जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने 5.99 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं. टीम का बल्लेबाजी औसत 39.30 का रहा है.
# बात अगर पाकिस्तान की करें तो उसने 2019 विश्व कप के बाद से 36 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 24 में जीत दर्ज की है तो 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम का बल्लेबाजी औसत 37.60 का रह है, जबकि उसने 5.69 रन प्रति ओवर के हिसाब ने रन बनाए हैं.
# नीदरलैंड्स ने 34 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 जीते हैं जबकि 24 में टीम को जीत मिली है. टीम का बल्लेबाजी औसत 25.44 का रहा और टीम ने 4.95 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं.
# बात अगर अफगानिस्तान की करें तो उसने 29 खेले मुकाबलों में 14 में जीत दर्ज की है जबकि 14 में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने 29.77 की औसत से रन बनाए हैं. उसने 5.07 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इन देशों से नहीं हारा भारत, जानिए सभी टीमों के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: अगर फाइनल में सुपर ओवर हुआ टाई तो क्या इस बार भी बाउंड्री काउंट से होगा फैसला?