World Cup 2023: इंग्लैंड के बल्लेबाजी चुनते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान? जानिए क्या है समीकरण

पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान टॉस जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ना सिर्फ जीतना होगा, बल्कि इतने बड़े अंतर से जीतना होगा कि टीम नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दें. हालांकि, पाकिस्तान के लिए यह किसी असंभव को संभव करके दिखाने जैसे होगा. पाकिस्तान अगर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करता तो उसके पास चांस अधिक थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने से पाकिस्तान की संभवानाएं लगभग खत्म सी हो गई हैं.

हालांकि, पाकिस्तान अभी भी तकनीकी रूप से सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. लेकिन समीकरण लगभग असंभव सा है. इंग्लैंड अगर 50 रन बनाती है तो पाकिस्तान को सिर्फ 2 ओवरों में जीतना होगा. अगर इंग्लैंड 100 रन बनाती है तो पाकिस्तान को 2.5 ओवरों में पाकिस्तान को रन रेच करना होगा. अगर इंग्लैंड 150 रन बनाती है तो पाकिस्तान को 3.4 ओवरों में जीतना होगा. इंग्लैंड अगर 200 रनों का स्कोर खड़ा करती है तो पाकिस्तान को सिर्फ 4.3 ओवरों में जीतना होगा. वहीं अगल इंग्लैंड ने 300 रन बनाए तो पाकिस्तान को सिर्फ 6.1 ओवरों में जीतना होगा. यानि पाकिस्तान को कम से कम इंग्लैंड को 100 रनों के अंतर पर रोकना होगा, तभी पाकिस्तान जीत पाएगी.

Advertisement

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए इंग्लैंड को 168 रनों के अंदर रोकना होगा इसके बाद 29 गेंदों तक हर गेंद पर छक्के लगाने होंगे. ऐसे में पाकिस्तान 174 तक पहुंच जाएंगे, और 0.744 के नेट रन रेट पर समाप्त होंगे. लेकिन अगर इंग्लैंड 169 रन बना लेता है तो पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम हो जाता है.

Advertisement

दूसरी तरफ यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर इंग्लैंड इस मैच में हार जाएगी तो उसके लिए चैंपियंस ट्राफी के लिए क्ववालीफाई करना मुश्किल हो जाएगा. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स अगर अपने आखिरी मैच जीत जाते हैं तो उनके 6 अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड को बाहर बैठना पड़ेगा. चैंपियंस ट्राफी में आईसीसी विश्व कप 2023 में अंक तालिका में टॉप-7 टीमें रहेंगे. पाकिस्तान मेजबान के तौर पर बना रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: AFG vs SA: 'करामाती' राशिद खान की गुगली के सामने चारों खाने चित हुए क्लासेन, विश्व कप में बनाया बवाली रिकॉर्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें: CWC2023 Semifinal: "हमें हर हालत में..." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन
Topics mentioned in this article