Cricket World Cup 2023: क्विंटन डिकॉक ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा कर ODI में तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का महारिकॉर्ड

क्विंटन डी कॉक  ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. क्विंटन डी कॉक  वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में डिविलिर्स के आगे निकल गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
AB de Villiers vs Quinton de Kock : क्विटंन डीकॉक ने रचा इतिहास

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और रासी वैन  डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. रासी वैन  डेर डुसेन ने जहां अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया तो वहीं दूसरी ओर क्विंटन डी कॉक 18 शतक लगाने में सफलता पाई है. बता दें कि क्विंटन डी कॉक  100 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं वैन  डेर डुसेन 108 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की. दरअसल, क्विंटन डी कॉक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.  क्विंटन डी कॉक वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में डिविलिर्स के आगे निकल गए हैं. डीकॉक ने 146वें पारी में वनडे करियर का 18वां शतक लगाया है. वहीं, डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर के पहले 18 शतक 159वें पारी में लगाने में सफलता पाई थी. 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 25 गेंद में जड़ा शतक, 23 छ्क्का, 400 के स्ट्राइक से रन बनाकर मचाया गदर, Video

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: यह बल्लेबाज XI में बीमार गिल की जगह लेने के तैयार, दो के बीच है कड़ा मुकाबला

वैसे, वनडे में सबसे तेज18 शतक लगाने का रिकॉर्ड बाबर आजम (Babar Azam) के नाम हैं. बाबर ने 97 वनडे पारी में 18 शतक पूरे कर लिए थे. वहीं, हाशिम अमला ने 102वें पारी में यह कारनामा किया था. डेविड वॉर्नर ने 115 पारी तो वहीं विराट कोहली ने 119वें पारी में अपने वनडे करियर का 18वां शतक लगाने में सफलता पाई थी. 

वनडे में  पारियों के हिसाब से सबसे तेज 18 शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
97- बाबर आजम
102 - हाशिम अमला
115 - डेविड वार्नर
119- विराट कोहली
146 - क्विंटन डिकॉक
159 - एबी डिविलियर्स

Advertisement

इसके अलावा इस मैच में डीकॉक ने 84 गेंद पर शतक पूरा किया जिसमें 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इस शानदार शतकीय पारी के दौरान डीकॉक ने अपने वनडे करियर में 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. (Most sixes for South Africa in ODIs) बता दें कि वनडे में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने 200 छक्के अपने वनडे करियर में लगाए थे. 

वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

एबी डिविलियर्स- 200
जैक्स कैलिस - 137
हर्शल गिब्स - 128
डेविड मिलर - 118
क्विंटन डिकॉक - 100*

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के Election Commision पर Vote Deletion के आरोपों का Fact Check | Khabron Ki Khabar