जारी World Cup 2023 में गुजरे शनिवार को भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत के चर्चे अभी तक फैंस की जुबां पर हैं. और चर्चे सालों तक रहेंगे. जब-जब संस्करण आयोजित होगा, तब-तब पाकिस्तान के घुटने टेक देने को याद किया जाएगा. लेकिन मैच के अलावा और भी सुर्खियां रहीं. मसलन रोहित (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी, भारतीय बॉलरों का सधा प्रदर्शन, वगैरह-वगैरह. इन चर्चाओं में एक विषय रहा पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के आउट होने के बाद भारतीय दर्शकों का जोर-जोर से "जय श्रीराम" नारे लगाना. पूर्व विकेटकीपर आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है.
यह भी पढ़ें:
कोहली से दोस्ती का नवीन उल हक को मिला फायदा, दिल्ली में फैन्स ने जमकर किया चीयर, Video
2028 ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, 123 साल बाद हुई वापसी, इस फॉर्मेट में जाएगा खेला
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि फैंस ने क्यों सिर्फ एक ही खिलाड़ी को निशाना बनाया. पूर्व ओपनर ने कहा कि केवल 20-30 सेकेंड की एक क्लिप "पूरी तस्वीर" को बयां नहीं कर सकती.
आकाश बोले, "इसी मामले पर पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने कहा कि मैं किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को बोलते हुए नहीं सुना है. लेकिन इनमें से अगर कोई बोलता है, तो फिर आपको खुद के भीतर झांकना पड़ सकता है कि ऐसा एक ही खिलाड़ी के साथ क्यों हुआ. ऐसा दूसरे खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं हुआ?"
उन्होंने कहा, "यह पूरी कहानी 20-30 सेकेंड का मसला नहीं है. भारत एक मिलजुलकर रहने वाला और समावेशी देश है. और हम सभी के साथ बतु ही प्यार के साथ बर्ताव करते हैं. और बहुत सारे लोग इस बात के गवाह हैं. लेकिन अगर किसी का एजेंडा है, तो वे इसे बेच सकते हैं. साथ ही आकाश ने सोशल मीडिया के उदगारों पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि जो भी एक-दो क्लिप बयां कर रहे हैं, वह पूरे स्टेडियम का नजरिया नहीं हो सकता. वहीं, यह विजुअल असत्य भी हो सकता है.