Women World Champions- PM Modi Meeting LIVE: भारतीय महिला क्रिकेट ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब दो घंटे चली. पीएम मोदी ने इस दौरान चैंपियन बेटियों को विश्व विजेता बनने के लिए बधाई दी. भारतीय टीम ने इस दौरान पीएम मोदी को उनके नाम की जर्सी भेट की. इस जर्सी पर सभी खिलाड़ियों के साइन थे. पीएम मोदी ने इस दौरान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत के कैच की चर्चा की. साथ ही उन्होंने दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान टैटू को लेकर सवाल पूछा. क्रांति गौड़ ने इस दौरान पीएम को बताया कि उनका भाई पीएम के फैन है, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें मिलने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री ने चैंपियन बेटियों को एक टास्क भी दिया.
देखें मुलाकात की तस्वीरें
पीएम ने चैंपियन खिलाड़ियों से देशभर में खासकर लड़कियों के लिए फिट इंडिया के संदेश को आगे बढ़ाने को कहा. उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और फिट रहने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने उनसे अपने स्कूलों में जाने और वहां युवा दिमागों को प्रेरित करने के लिए भी कहा.
बता दें, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को नवी मुंबई में महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता. टीम इंडिया मंगलवार को दिल्ली पहुंची और ताज पैलेस होटल में रूकी है. खिलाड़ियों के होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई. जेमिमा रौड्रिग्स, राधा यादव और स्नेह राणा होटल के भीतर ढोल की थाप पर थिरकती दिखीं. इससे पहले मुख्य कोच अमोल मजूमदार के साथ टीम के सदस्यों का मुंबई हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
विश्व कप में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद यहां पहुंची भारतीय टीम की सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किये गए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद टीम होटल रवाना हो गई. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी अपने अपने शहर चले जायेंगे. शेफाली वर्मा लौटेंगी, जिन्हें नगालैंड में अंतर जोन टी20 टूर्नामेंट में उत्तरी क्षेत्र की टीम की कमान संभालनी है. प्रधानमंत्री मोदी विश्व कप विजेता भारतीय टीम को सम्मानित करेंगे. यह समारोह उनके आधिकारिक निवास पर आयोजित किया जायेगा.
Here are the LIVE Updates of World Cup 2025 Champions India Women's Cricket Team Meeting with PM Narendra Modi
PM Modi Meeting Team India Live: मुलाकात के बाद रवाना हुई टीम इंडिया
करीब दो घंटे की मुलाकात के बाद चैंपियन बेटियां पीएम आवास से निकली.
PM Modi Meeting Team India Live: हरमनप्रीत कौर ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
हरमनप्रीत ने पीएम से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे बने रहते हैं. पीएम ने कहा, ऐसा होना उनके जीवन का हिस्सा रहा है, उनकी आदत बन गई है. पीएम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन के मशहूर कैच को भी याद किया, जिसके बारे में उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
PM Modi Meeting Team India Live: दीप्ति शर्मा ने पूछा टैटू के बार में
पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा से भगवान हनुमान के टैटू के बारे में पूछा. दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जय श्री राम लिखा है और हाथ पर भगवान हनुमान का टैटू बनवाया है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें ताकत मिलती है.
PM Modi Meeting Team India Live: अमनजोत के कैच की तारीफ
PM Modi Meeting Team India Live:पीएम ने अमनजोत कौर के उस कैच की चर्चा की जो उन्होंने कई बार लड़खड़ाने के बाद लिया था. उन्होंने कहा कि यह एक फंबल है जिसे वह देखना पसंद करती हैं. पीएम ने कहा कि कैच करते वक्त आपको गेंद दिख रही होगी, लेकिन कैच के बाद आपको ट्रॉफी दिख रही होगी.
PM Modi Meeting Team India Live: कैच के बाद गेंद रखी जेब में
दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह पीएम से मिलने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने 2017 में अपनी मुलाकात को याद किया और जब पीएम ने उनसे कहा था कि कड़ी मेहनत करते रहो और फिर वे अपना सपना हासिल कर लेंगे.
PM Modi Meeting Team India Live: दीप्ति ने कहा मिलने का था इंतजार
दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह पीएम से मिलने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने 2017 में अपनी मुलाकात को याद किया और जब पीएम ने उनसे कहा था कि कड़ी मेहनत करते रहो और फिर वे अपना सपना हासिल कर लेंगे.
PM Modi Meeting Team India Live: मंधाना ने कही ये बात
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम ने उन्हें प्रेरित किया है और वह उन सभी के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह पीएम की वजह से है.
PM Modi Meeting Team India Live: हरमनप्रीत कौर ने याद की पुरानी याद
पीएम ने टीम को जीत के लिए बधाई दी और लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी उल्लेखनीय वापसी की सराहना की. कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 2017 में पीएम से हुई मुलाकात को याद किया. जब वे ट्रॉफी के बिना पीएम से मिली थीं. अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे बार-बार मिलना चाहती हैं.
PM meets Champions of Women’s World Cup: ट्रॉफी के साथ पीएम मोदी
PM Modi Meeting Team India Live: सामने आई फोटो
चलिए काफी इंतजार के बाद एक तस्वीर आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात की तस्वीर.
PM Modi Meeting Team India Live: पीएम आवास पर ही टीम इंडिया
एनडीटीवी के स्पोर्ट्स एडिटर विमल मोहन ने जानकारी दी है कि विश्व विजेता भारतीय टीम अभी भी प्रधानमंत्री आवास पर ही है. टीम जल्द ही निकल सकती है.
PM Modi Meeting Indian Team Live: इस बीच टीम का ऐलान
PM Modi Meeting Indian Team Live: पीएम आवास पहुंची टीम इंडिया
देखिए जब पीएम आवास पहुंची टीम इंडिया
World Cup 2025 Champions Meeting PM Modi LIVE Updates: देखिए तस्वीरें
जब होटल से निकल रही थी टीम इंडिया.
World Cup 2025 Champions Meeting PM Modi LIVE Updates: टीम इंडिया पहुंची पीएम आवास
एनडीटीवी के रिपोर्टर ऐश्वर्या जैन ने यह जानकारी दी है कि भारतीय टीम प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर भारतीय टीम पहुंच चुकी है.
World Cup 2025 Champions Meeting PM Modi LIVE Updates: निकली टीम इंडिया
PM Modi Meeting Indian Team Live: दिल्ली में हुआ टीम इंडिया का भव्य स्वागत
रविवार को महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
टीम के लिए एक रंग की गाड़िया विशेष रूप से मंगाई गई थी, जो विशेष विमान के आगे चल रही थीं. सबसे आगे की गाड़ी पर तिरंगा लहरा रहा था. भारतीय टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने केक काटा। उनके आस-पास टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के साथ एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद थे. सभी खिलाड़ियों का बुके देकर स्वागत किया गया.
विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और इनाम राशि मिलने का दौर जारी है. खिताब जीतने के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के मुख्यमंत्रियों, पूर्व क्रिकेटरों और समाज के हर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी. महिला विश्व कप का फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था.
PM Modi Meeting Indian Team Live: स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी. यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर होनी है और इसके लिए भारतीय टीम मंगलवार को दिल्ली पहुंची थी.














