पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने बताया, T20 World Cup में विराट को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरसअल सबा करीम ने यू ट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट के दौरान भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर अपनी राय रखी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली और रोहित को करना चाहिए ओपनिंग

भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरसअल सबा करीम ने यू ट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट के दौरान भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर अपनी राय रखी है. सबा करीम का मानना है कि भारत को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नई रणनीति अपनानी चाहिए. पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर ओपनर टी-20 वर्ल्ड  कप में खेलें और विरोधी गेंदबाजों पर आक्रमण करें. पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत कर सकते हैं, ऐसा लगता है कि वह इस भूमिका का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने एक के बाद एक अर्धशतक जड़े हैं. वह अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उनका कॉन्सेप्ट अच्छा है, उन्हें पता है कि कौन से शॉट खेलने हैं और कौन से जोखिम लेने हैं.'

बता दें कि आईपीएल (IPL 2021) के दौरान कोहली बतौर ओपनर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आईपीएल के दूसरे हाफ में खेले गए दोनों मैचों में अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. सबा करीम ने अपने बयान में आगे कहा, 'विराट कोहली का फॉर्म आरसीबी और भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है, अब उनसे एक बड़े स्कोर का इंतजार है. यदि आप बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं और पावरप्ले की समाप्ति के बाद आपकी स्ट्राइक-रेट अच्छी है, तो आपको अपनी टीम के लिए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर करना चाहिए.'

 ये भी पढ़ें 
10 अक्टूबर तक हो सकता है विश्व कप टीम में बदलाव, फैंस हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बहुत ही चिंतित
इस वजह से कुलदीप यादव हुए लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर
CSK टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का फैसला, नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
इन दो खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए था, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा

Advertisement

बता दें कि कि हाल के समय में कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, पिछले दो सालों से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं जो यकीनन खुद विराट के लिए चिंता का विषय है. हालांकि आईपीएल के दूसरे दौर में कोहली रन बना रहे हैं लेकिन भारत को अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में विराट को अपना फॉर्म दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी सुरक्षित रखना होगा. 

Advertisement

आईपीएल के दूसरे फेज के आगाज के साथ ही कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली भारत की ओर से टी-20 में कप्तानी नहीं करेंगे. इसके अलावा विराट ने आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

VIDEO: DC vs RR, मुंबई और पंजाब के बीच होगा आज दिन का दूसरा मैच?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या China इस टैरिफ़ वॉर के लिए पहले से तैयार है? | Apurva Explainer