टीम इंडिया खत्म कर पाएगी 31 साल का सूखा? राहुल द्रविड़ बोले- "आपको थोड़े से भाग्य की..."

IND vs SA 1st Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए टीम को किस्मत की भी थोड़ी जरूरत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rahul Dravid: अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीतने को लेकर बोले द्रविड़

Rahul Dravid on India vs South Africa Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और दोनों देशों के बीच मंगलवार 26 दिसंबस से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. भारतीय टीम कभी भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में टीम की नजरें इस बार सीरीज जीत पर होगी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए टीम को किस्मत की भी थोड़ी जरूरत होगी. भारतीय टीम ने 1992 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. टीम हालांकि पिछले 31 साल में उस देश में आठ टेस्ट सीरीज में से एक को भी जीतने में सफल नहीं रही है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में सफलता का स्वाद चख चुकी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 23 टेस्ट में सिर्फ चार जीत दर्ज की हैं.

द्रविड़ ने दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा,"हम कई बार करीब आए हैं और हमने यहां कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. हम कुछ अहम पलों में अपना दबदबा बनाये रखने में सफल नहीं रहे. हमें कई बार ऐसा लगा कि अगर टीम ने यहां 40-50 रन और बनाये होते तो और अधिक चुनौती पेश कर सकते थे."

Advertisement

इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा कि दो साल पहले पिछले दौरे पर जिस तरह से भारत ने गेंदबाजी की थी, उससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. भारतीय टीम पिछले दौरे पर 1-0 की बढ़त बनाने के बाद 1-2 से सीरीज गंवा बैठी थी. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि हमने पिछले दौरे पर काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा कि हमारी गेंदबाजी आक्रमण के पास इन परिस्थितियों में 20 विकेट लेने की क्षमता है."

Advertisement

द्रविड़ ने कहा,"इन परिस्थितियों में आपको थोड़े से भाग्य की भी जरूरत होती है, बहुत सारे मौके होते हैं जो आपके हाथ से निकल जाते हैं. कई बार ऐसा होता है जब गेंद बल्ले के बेहद करीब से निकल जाती है. आप चाहते हैं कि आपको किस्मत का साथ मिले और गेंद प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों के बल्ले का किनारा लेकर निकले." द्रविड़ ने कहा,"भाग्य का साथ भी हालांकि तभी मिल सकता है जब आप अपने कौशल का अच्छा इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित करते हैं कि आप गेंद को सही क्षेत्र में डाल रहे हैं. जब आवश्यक हो तो आप अपना अनुशासन और धैर्य बनाये रखते हैं."

Advertisement

भारतीय कोच ने पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में पूछे जाने पर कहा, "प्रसिद्ध अच्छा गेंदबाज है लेकिन हमें यथार्थवादी होना होगा कि यह उसका पहला टेस्ट मैच है. कई कारणों से उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा और खेल का लुत्फ उठाएगा. यह बहुत ही प्यारा पल होता है जब हम किसी को नई कैप (पदार्पण का मौका) देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: सरफराज के आतिशी शतक ने दिखाया असर, टीम प्रबंधन ने लिया यह फैसला

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police
Topics mentioned in this article