IND vs NED: क्या विराट, रोहित और बुमराह को नीदरलैंड्स के खिलाफ मिलेगा आराम? राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब

कई फैंस के मन में सवाल है कि क्या भारत के मुकाबले कमजोर नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा? भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Rahul Dravid: भारत और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला दीपावली के दिन हो रहा है. भारत पहले ही टूर्नामेंट में अजेय टीम बनी हुई है और उसने खेले 8 में से 8 मैच जीते हैं. भारत अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ हारती भी है तो अंक तालिका में उसकी सेहत पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल है कि क्या भारत के मुकाबले कमजोर नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा? भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का जवाब दिया है.

नीदरलैंड्स  के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ मीडिया के सामने आए. इस दौरान जब उनसे इसको लेकर सवाल पूछा गया तो द्रविड़ ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले, पहले ही पूरी तरह आसाम मिल गया है. इस दौरान राहुल द्रवड़ि ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शायद ही कोई बदलाव संभव हो.

Advertisement

भारत ने अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. यह मैच 5 नवंबर को खेला गया था. ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के पास आराम करने का काफी मौका था. प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा,"पिछले गेम के बाद से हमें छह दिन की छुट्टी मिली है. हम काफी आराम कर रहे हैं. खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं. हमारे पास छह दिन की छुट्टी है और सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक गेम है, लड़कों को आराम दिया गया है, इसलिए...'मैं बस यही कहूंगा.''

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा,"अभी हम टूर्नामेंट के आखिरी में हैं. अभी उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में है जिनके बारे में आप सोचते हैं कि वे अंतिम प्लेइंग इलेवन में होंगे. सेमीफाइनल और से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से यह सबसे अच्छी जगह है और फाइनल से पहले भी..उम्मीद करते हैं अगर हम वहां पहुंचते हैं तो."

Advertisement

राहुल द्रविड़ से प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करने के बारे में पूछा गया था, ताकि सेमीफाइनल से पहले गेंदबाज को 'मैच के लिए तैयार' किया जा सके, अगर भारत को अंतिम समय में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ता है तो. द्रविड़ ने कहा कि अब समय टीम में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर ध्यान केंद्रित करने का है और बड़ी तस्वीर बाद में आ सकती है. भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को मैच होगा और फैंस की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या विराट कोहली ऐतिहासिक 50वां वनडे शतक लगा पाते हैं या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इंग्लैंड के बल्लेबाजी चुनते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान? जानिए क्या है समीकरण

यह भी पढ़ें: CWC2023 Semifinal: "हमें हर हालत में..." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महायुति ने दिखाई 'महा-पावर', NDA की 'सुनामी' में उड़ गया MVA