बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के 9 बल्लेबाज, वियान मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा लारा का रिकॉर्ड

Highest individual score in Test cricket: वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. मुल्डन डेब्यू कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wiaan Mulder record in Test: वियान मुल्डर ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 367 रन बनाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
  • मुल्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के रूप में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
  • ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड को मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा. मुल्डर 34 रन पीछे रह गए.
  • साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 626 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder record in Test) जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 367 रन बनाकर नाबाद रहे. ऐसा करते ही वियान मुल्डर  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मुल्डर के पास ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. लारा केे नाम टेस्ट में 400 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.  लारा से मुल्डर 33 रन पीछे रहे . साउथ अफ्रीकी की टीम ने अपनी पहली पारी में 626 रन बनाकर घोषित कर दी. वियान मुल्डर ने 334 गेंद पर 367 रन बनाए जिसमें उनके नाम 49 चौके और 4 छक्के लगाने का कमाल किया. 

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले  9 बल्लेबाज (Most runs in an innings in Tests)

खिलाड़ी टीमस्कोरखिलाफतारीख
ब्रायन लारावेस्टइंडीज400*इंग्लैंड10 अप्रैल 2004
जयवर्धनेश्रीलंका374साउथ अफ्रीका27 जुलाई 2006
वियान मुल्डर  साउथ अफ्रीका 367*जिम्बाब्वे5 जुलाई 2025
मार्क टेलरऑस्ट्रेलिया334पाकिस्तान15 अक्टूबर 1998
ग्राहम गूचइंग्लैंड333भारत 26 जुलाई 1990
माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया329*भारत 03 जनवरी 2012
यूनुस खानपाकिस्तान302श्रीलंका21 फरवरी 2009
बॉब सिम्पसनऑस्ट्रेलिया311इंग्लैंड23 जुलाई 1964
ब्रैंडन मैक्कुलमन्यूजीलैंड302भारत 14 फरवरी 2014

इसके अलावा  वियान मुल्डर विदेशी टेस्ट मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं .साल 1958 में - हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली.  वैली हैमंड ने 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 336 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

विदेशी टेस्ट मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (Highest individual scores in away Tests)

367* - वियान मुल्डर (SA) बनाम ZIM, बुलावायो, 2025
337 - हनीफ मोहम्मद (PAK) बनाम WI, बारबाडोस, 1958
336* - वैली हैमंड (ENG) बनाम NZ, ऑकलैंड, 1933
334* - मार्क टेलर (AUS) बनाम PAK, पेशावर, 1998
334 - सर डॉन ब्रैडमैन (AUS) बनाम ENG, हेडिंग्ले, 1930

Advertisement

मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

मुल्डर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है. दूसरा, ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं. उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला तो मैं बिल्कुल ऐसा की करूंगा.। मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं.'' लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह स्कोर 2004 में एंटीग में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gini Index क्या है? भारत में अत्यधिक ग़रीबी कितनी घट गई? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article