वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 367 रन बनाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. मुल्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के रूप में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ब्रायन लारा का 400 रन का विश्व रिकॉर्ड को मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा. मुल्डर 34 रन पीछे रह गए. साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 626 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी.