- वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है
- वह दुनिया के पहले कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक बनाया
- मुल्डर ने 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया
- वीरेंद्र सहवाग के नाम 278 गेंदों में तिहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है
Wiaan Mulder record: साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने इतिहास रच दिया है. वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (ZIM vs SA, 2nd Test) में तिहरा शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं. इसके साथ-साथ वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वियान मुल्डर ने 297 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने 278 गेंद पर तिहरा शतक ठोका था. (Wiaan Mulder Triple Century)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 रन (Fastest 300s in Test Cricket)
278 गेंद - वीरेंद्र सहवाग बनाम SA
297 गेंद - वियान मुल्डर बनाम ZIM*
310 गेंद - हैरी ब्रूक बनाम PAK
362 गेंद - मैथ्यू हेडन बनाम ZIM
364 गेंद - वीरेंद्र सहवाग बनाम PAK
इसके अलावा वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलनेवाले कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर एक पारी में 277 रन बनाए थे.
टेस्ट पारी में साउथ अफ़्रीकी कप्तानों द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर (Highest score by South African captains in an Test inning)
300* - वियान मुल्डर बनाम ज़िम्बाब्वे, 2025*
277 - ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2003
259 - ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2003
234 - ग्रीम स्मिथ बनाम पाकिस्तान, 2013
इसके अलावा मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. मुल्डर ने ऐसा कर बॉब सिम्पसन के 61 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके साथ-साथ मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. साल 2012 में हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 311 रन की पारी खेली थी.
टेस्ट में तिहरे शतकों के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Test Triple Centuries Over The Years)
कुल तिहरे शतक: 33
इस उपलब्धि को हासिल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या: 29
पहला तिहरा शतक: 1930 में एंडी सैंडहम (325)
सबसे हालिया तिहरा शतक: 2025 में वियान मुल्डर (300*)
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: 2004 में ब्रायन लारा (400*)
सबसे तेज़ तिहरा शतक: 2008 में वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद)
सबसे कम उम्र के तिहरे शतक: गारफील्ड सोबर्स (21 साल, 216 दिन)
सबसे उम्रदराज तिहरा शतक: एंडी सैंडहम (39 साल, 275 दिन)