पिछली दोनों सीरीज में मेजबान विंडीज टीम को मात देने के बाद अब टीम इंडिया की नजर एक बार फिर से शुरू होने जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज पर जा टिकी है पहला मुकाबला (Wi vs India 1st T20I) त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. पिछले करीब 15-16 साल पहले शुरू हुए टी20 के लंबे सफर के बाद आज टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले के साथ ही अपना दो सौवां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला, जो किसी मेगा रिकॉर्ड से कम नहीं है. भारत से ज्यादा टी20 मुकाबले केवल पाकिस्तान ने ही खेले हैं, जिसके खाते में अभी तक 223 मैच जमा हो चुके हैं. निश्चित तौर पर यह भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. और इस फॉर्मेट के आगाज होने के बाद न केवल वैश्विक क्रिकेट की सूरत बदली है, बल्कि एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी भी सामने आए हैं. बहरहाल, इस दिन का जश्न सोशल मीडिया अपने ही अंदाज में मना रहा है. और भारतीय टी20 इतिहास के सर्वश्रेष्ठ और यादगार लम्हों को भी ये फैंस शेयर कर रहे हैं.
दो राय नहीं कि भारत के टी20 का ही नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है
सभी इन यादगार लम्हों को शेयर कर रहे हैं
इस जीत को भला कौन भूल पाएगा
--- ये भी पढ़ें ---
* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह