WI vs IND 4th T20I: आखिरी दो मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा फिट घोषित

WI vs IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे टी20 में बल्लेबाजी के दौरान दूसरे ओवर ही में रिटायर्डहर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे. और तभी से लेकर रोहित को लेकर फैंस के भीतर चिंता थी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WI vs IND 4th T20I: Rohit Sharma का फिट होना टीम इंडिया के लिए राहत लेकर आया है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के लिए विंडीज से बहुत ही राहत की खबर आ रही है. करोड़ों भारतीय प्रशंसक पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर तब बहुत ही ज्यादा चिंतित हो उठे थे, जब वह पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन वापस लौट गए थे. जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) ने भी साफ कर दिया था कि ऐसा कमर में खिंचाव के चलते हुए था, लेकिन अब अच्छी खबर यही है कि आखिरी दोनों टी20 मैचों के लिए रोहित को फिट घोषित कर दिया गया है. 

बीसीसीआई के सूत्र ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि यह सही है कि रोहित शर्मा कमर में आए खिंचाव से पूरी तरह उबर चुके हैं. और अब वह पूरी तरह फिट हैं. वह और कोच राहुल द्रविड़ जल्द ही मियामी में बाकी टीम के सदस्यों के साथ जुड़ेंगे. द्रविड़, रोहित सहित कुछ खिलाड़ी वीसा के लिए गयाना में इंटरव्यू के लिए गए थे. 

यह भी पढ़ें:

अब कौन खेलेगा Big Bash League! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर IPL टीमों के मालिकों ने बनाया करोड़ों का दबाव 

VIDEO: किसान की बेटी ने सात समुंदर पार रचा इतिहास, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 

तो क्या Virat Kohli एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ करेंगे ओपनिंग ?

हालिया समय तक इन दोनों ही मैचों के लिए भारतीय खिलाड़ियों को वीसा की मंजूरी नहीं मिली थी. और चिंता यहां तक जतायी जा रही थी कि फ्लोरिडा में होने वाले मैच एक बार को रद्द भी हो सकते हैं. बहरहाल, हालात यहां तक नहीं पहुंचे और अब वीसा का मुद्दा सुलझ गया है, तो रोहित भी फिट हो गए हैं. और सभी फैंस अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि भारत चौथे ही मुकाबले में विंडीज को मात देकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त सुनिश्चित करेंगे. भारतीय टीम शनिवार और रविवार दोनों दिन लगातार दो मुकाबले खेलेगी. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: CAQM के फैसले पर क्या बोले Parents और Students?