Wi vs Ind, 2nd T20I: "इससे बेहतर है कि संन्यास ले लें", "चर्चाओं का स्टार" फिर चूका, तो फैंस बुरी तरह भड़के

West Indies vs India, 2nd T20I: विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भी अनुभवी शीर्ष क्रम की विफलता बहुत ही ज्यादा सालने वाली है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारतीय टीम राष्ट्रगान के दौरान
नई दिल्ली:

जारी विंडीज सीरीज में भारतीय मैनेजमेंट खिलाड़ियों को फिर से पैर जमाने के मौके दे रहा है लेकिन शुरुआती दोनों टी20 मैचों में शीर्ष क्रम ने खासा निराश किया है न इशान चल रहे हैं और न ही शुभमन गिल, लेकिन सोशल मीडिया और फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले संजू सैमसन ने बहुत ही ज्यादा निराश किया है. पहले टी20 मुकाबले में 12 रन बनाने वाले सैमसन इस पार नंबर पांच पर उतरे, तो सात ही रन बना सके. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का बहुत ही जबर्दस्त अंदाज में गुस्सा फूटा. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि बेहतर होगा कि आप संन्यास ही ले लें.

"हमने उनसे टूर्नामेंट में बच्चे भेजने के लिए नहीं कहा था", पाक स्टार ने भारतीय इमर्जिंग एशिया कप टीम को लेकर कहा

आप देखिए

इस फैन की बात सही साबित हो सकती है

ऐसे कमेंट बहुत हैं

आउट से ज्यादा तरीका ज्यादा निराश करने वाला है

Advertisement

बाप रे बाप !

-- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत ने पाकिस्तान को फिर कूटा, सुनिए फैंस ने क्या कहा? | India vs Pakistan