Wi vs Ind 2nd ODI: संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट

Wi vs Ind 2nd ODI: संजू सैमसन की पारी इस लिहाज से खास रही कि उन्होंने  कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. संजू ने तीन छक्के जड़े और ये तीनों ही मिडऑफ  के ऊपर से गए. इन इनसाइड आउट छक्कों ने फैंस का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Wi vs Ind 2nd ODI: Sanju Samson वनडे टीम में पैर जमाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन उन्हें और नियमितता लानी पड़ेगी
नई दिल्ली:

विंडीज केखिलाफ दूसरे वनडेमें भले ही लेफ्टी अक्षर पटेल (Axar Patel) मैन ऑफ द मैच रहे हों और अय्यर ने 63  रन की पारी खेली हो, लेकिन इस साल आईपीएल से लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त समर्थन संजू सैमसन (Sanju Samson) को लगातार मिलता रहा है. जब उनका चयन टीम इंडिया में नहीं  हुआ, तो फैंस ने खुलकर नाराजगी दिखायी और जब चयन होने के बाद उन्हें इलवेन का हिस्सा नहीं बनाया गया, तो भी प्रशंसकों का गुस्सा साफ-साफ संजू के लिए दिखायी दिया.  वैसे संजू मिले मौकों को अक्सर भुनाने में नाकाम रहे हैं, लेकिन विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 51 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों से 54 रन की पारी से दिखाया अब उनके पैर जम रहे हैं. 

संजू सैमसन की पारी इस लिहाज से खास रही कि उन्होंने  कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. संजू ने तीन छक्के जड़े और ये तीनों ही मिडऑफ  के ऊपर से गए. इन इनसाइड आउट छक्कों ने फैंस का दिल जीत लिया, तो कुछ फैंस ने अलग ही प्रतिक्रिया व्यक्ति की. एक तरह से प्रशंसकों की मिश्रित प्रतिक्रिया निकलकर आई. चलिए आप देखिए कि क्या-क्या कमेंट किए फैंस ने संजू  के शॉट्स को लेकर. 

इन भाई साहब के विचार सुनिए

Advertisement

यह फैन शॉट्स की व्याख्या कर रहा है

Advertisement

यह फैन ज्यादा तारीफ करने से बच रहा है

Advertisement

इन्हें सिंगल-डबल्स का अंदाज भी भा गया

Advertisement

इस कमेंट में सैमसन के लिए चैलेंज छिपा है

यह भी पढ़ें:

शानदार फॉर्म में चल रहे Shreyas Iyer हैं खुद से निराश, बताया अपनी परेशानी का कारण 

Shoaib Akhtar लेकर आ रहे हैं अपनी बायोपिक, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन आएगी Film - Video

जब निकोलस पूरन ने भारतीय साझेदारी को तोड़ने के लिए लगाई जान, ‘सुपरमैन फील्डिंग' देख फैंस चौंके-Video

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने