WI vs Eng 3rd Test: कुछ ऐसे विंडीज ने तीसरा टेस्ट और सीरीज में इंग्लैंड को पटक दिया

Wi vs Eng 3rd Test: ग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 103 रन से आगे बढ़ायी और 17 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाए. क्रिस वोक्स (19) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WI vs ENG, 3rd Test: कायले मायर्स बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट लिए
सेंट जॉर्ज:

IPL 2022:  जोशुआ डा सिल्वा के पहले टेस्ट शतक के बाद काइल मायर्स की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की. मायर्स ने 18 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि केमार रोच ने 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन 120 रन पर सिमट गयी. वेस्टइंडीज को इस तरह से जीत के लिये 28 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 20 और जॉन कैंपबेल छह रन बनाकर नाबाद रहे. विंडीज के विकेटकीपर शतकवीर जाशुना डि सिल्वा को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज क्रेग ब्रैथवेट रहे.

यह भी पढ़ें: सिराज ने 2 गेंद पर लिए 2 विकेट, तभी प्रीति जिंटा की टीम को बचाने 'शाहरूख' आए, फिर हुआ कुछ ऐसा

Advertisement

इससे पहले वेस्टइंडीज ने डा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन बनाकर 93 रन की बढ़त ली थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाये थे. इंग्लैंड का इस हार से पिछले 18 साल से कैरेबियाई धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतने का इंतजार बढ़ गया, जबकि वेस्टइंडीज ने 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट श्रृंखला जीती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीवाई पाटिल स्टेडियम में रनों की बारिश, क्या चैलेंज तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा

इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 103 रन से आगे बढ़ायी और 17 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाए. क्रिस वोक्स (19) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. रोच ने उन्हें जैसन होल्डर के हाथों कैच कराकर पारी का अंत किया. इन दोनों टीम के बीच पहले दोनों टेस्ट ड्रा समाप्त हुए थे.

Advertisement

VIDEO: धोनी के कोच ने उन्हें लेकर खुलासा किया है. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law