Video: यादगार मुकाबले में विकेट मिलते ही खुशी से झूम उठे 'यूनिवर्स बॉस', बैटर को लगाया गले

गेल ने जिस गेंद पर मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया वह गेंद सीधे मिडल स्टंप पर जा रही थी. मार्श ने इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद ज्यादा उपर नहीं उठ सकी और सामने खड़े जेसन होल्डर ने इसे लपक लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गेल ने मार्श को लौटाया पवेलियन
अबुधाबी:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 38वां मुकाबला बीते कल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अबुधाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम को विपक्षी टीम के खिलाफ आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. दरअसल इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 158 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे विपक्षी टीम ने 22 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. 

मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम के लिए 42 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भी एक ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने अपने इस ओवर में सात रन खर्च करते हुए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के रूप में एक बड़ी सफलता प्राप्त की. दरअसल गेल ने जिस गेंद पर मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया वह गेंद सीधे मिडल स्टंप पर जा रही थी. मार्श ने इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद ज्यादा उपर नहीं उठ सकी और सामने खड़े जेसन होल्डर ने इसे लपक लिया.

Advertisement

NZ vs AFG: अफगान टीम के भरोसे इंडिया, इन पांच खिलाड़ियों का चलना बेहद जरूरी

इस कैच के बाद 'यूनिवर्स बॉस' के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह पवेलियन लौट रहे विपक्षी बल्लेबाज के पास जाकर गले से लिपट गए. वहीं मैदान में उपस्थित अन्य खिलाड़ी, मैदानी अंपायर, स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक और कमेंटेटर भी इस पल को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए. गेल के चाहने वाले लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और अपने स्टार खिलाड़ी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement

क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच की मौत से दुखी हुए पंत, तस्वीर शेयर कर लिखा दिल की बात

Advertisement

बता दें कल का मुकाबला गेल के करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है. फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मैदान में उनके हावभाव को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. 

Advertisement

T20 World Cup: दीवाली के बाद टीम इंडिया के धमाके

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Breaking News: Wazirabad में सैकड़ों गाड़ियां जलीं, दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी थी आग