आखिर रविचंद्रन अश्विन अचानक से तीसरे टेस्ट से क्यों हुए बाहर, अब कौन होगा भारत का पांचवां गेंदबाज

Ravichandran Ashwin withdraws: अश्विन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट से हट गए. बीसीसीआई ने इस अपडेट को कंफर्म किया है और बताया कि अश्विन मेडिकिल इमरजेंसी के चलते राजकोट टेस्ट से हट गए हैं, लेकिन बोर्ड ने यह नहीं बताया कि आखिर क्या मेडिकिल इमरजेंसी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashwin withdraws: आखिर रविचंद्रन अश्विन अचानक से तीसरे टेस्ट से क्यों हुए बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. राजकोट में हो रहे इस मैच में दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. बेन डकेट 133 रन बनारकर नाबाद रहे. हालांकि, देर रात खबर आई कि दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले रविंच्रदन अश्विन ने टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया है. अश्विन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट से हट गए. बीसीसीआई ने इस अपडेट को कंफर्म किया है और बताया कि अश्विन मेडिकिल इमरजेंसी के चलते राजकोट टेस्ट से हट गए हैं, लेकिन बोर्ड ने यह नहीं बताया कि आखिर क्या मेडिकिल इमरजेंसी हैं.

बीसीसीआई ने अश्विन के अचानक से नाम वापस लेने को लेकर जारी प्रेस रिलीज में बताया,"रविचंद्रन अश्विन मेडिकिल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम पूरी तरह से अश्विन का समर्थन करती है."

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में आगे लिखा,"बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर के साथ है. खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है. बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे एक चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं." प्रेस रिलीज में आगे कहा गया,"बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी. साथ ही अगर ज़रूरत पड़ी तो वह उन्हें हर तरह का समर्थन देने के लिए तैयार है. टीम इंडिया इस संवेदनशील समय के दौरान प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है."

बीसीसीआई ने भले ही जानकारी ना दी हो लेकिन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि मेडिकिल इमरजेंसी अश्विन की मां से संबंधित है. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक्स पर पोस्ट किया,"अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना होगा."

Advertisement

रविचंद्रन के बाहर होने के बाद भारत राजकोट टेस्ट में केवल दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ है. ऐसे में जडेजा, सिराज, बुमराह और कुलदीप के ऊपर काफी दवाब होगा. रोहित अगर पांचवें गेंदबाज के पास जाते हैं तो कप्तान के पास सरफराज खान के रूप में एक विकल्प है, जो गेंदबाजी कर सकते हैं. रोहित शर्मा के पास टेस्ट क्रिकेट में विकेट हैं. हालांकि, कंधे की चोट के बाद वह अब गेंदबाज़ी नहीं करते हैं. सरफराज खान के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच विकेट हैं. वहीं रोहित शर्मा के नाम टेस्ट में दो विकेट हैं, जबकि फर्स्ट क्लास में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: Ashwin 500 Wicket: अश्विन ने टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कही ये बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "लोगों को संदेह था कि मैं..." अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट लेने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Red Fort से Pakistan को दे डाली चेतावनी | Operation Sindoor | Independence Day 2025
Topics mentioned in this article