विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को टी20- वनडे टीम में नहीं मिली जगह, जानिए कारण

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है और इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. मोहम्मद शमी को वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है जबकि टेस्ट सीरीज में उनके खेलने पर सस्पेंस है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Mohammed Shami: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. मोहम्मद शमी ने विश्व कप में 24 विकेट लिए थे और भारत के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है, लेकिन उनके नाम के आगे स्टार लगा हुआ है. बता दें, गुरूवार को दिल्ली में चयनकर्ताओं की बैठक के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 अंतरराष्ट्रीय की कमान जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल कप्तानी करेंगे. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सफेद गेंद की सीरीज के लिए ब्रेक मांगा था और उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. रोहित और विराट टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर रहे है. बात अगर मोहम्मद शमी की करें तो उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. लेकिन वनडे और टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है.

Advertisement

मोहम्मद शमी के बाहर होने का एक कारण यह माना जा रहा है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते तेज गेंदबाज को टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा मोहम्मद शमी का ईलाज चल रहा है और शमी टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं यह फैसला उनकी फिटनेस को देखने के बाद किया जाएगा. बीसीसीआई ने टीम चयन को लेकर जो प्रेस रिलीज जारी की है उसमें शमी को लेकर जिक्र है कि शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, समझा जाता है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिसंबर के अंतिम हफ्ते में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले फिट होने का मौका दिया जाएगा. सूत्र ने कहा"इस समय शमी की चोट काफी गंभीर नहीं है और इसलिए उसे टीम में रखा गया है. उनके कवर के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है."

Advertisement

भारतीय टीम इस प्रकार हैं:

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: इस फॉर्मेट में खेला जाएगा विश्व कप, 20 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: "मैंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया..." राहुल द्रविड़ ने दूसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान, मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya