T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आज़म (Babar Azam) को अजीबोगरीब सवाल का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान टीम के कप्तान आज़म का प्रदर्शन एशिया कप से ही खराब चल रहा था. बाबर आज़म ने पूरे एशिया कप के दौरान 6 मुकाबलों में मात्र 68 रन ही बनाये थे, जिसके बाद बाबर के फॉर्म को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी, मजाक-मजाक में कहा तो ये भी गया था की बाबर आज़म ने विराट कोहली से हाथ मिलाया था जिसकी वजह से विराट फॉर्म में आ गए और बाबर ने अपना फॉर्म गवां दिया. बाबर आज़म टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी रनों के लिए जूझते नज़र आए, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफइनल के अहम मुकाबले में अपने फॉर्म में वापसी करते हुए बाबर ने अर्धशतक जमाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
बाबर आजम ने क्यों साध ली चुप्पी.
फाइनल मुकाबले की शाम बाबर आज़म को एक असहज सवाल का सामना करना पड़ा. बाबर के लिए ये सवाल इतना असहज था कि बाबर ने चुप्पी साध ली और मीडिया मैनेजर की तरफ देखने लगे. मीडिया मैनेजर ने बीच में आकर माहौल को संभाला. पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी बल्लेबाज़ी और कप्तान के तौर पर लिए गए कुछ फैसलों पर भी बाबर सवालों के घेरे में रहे हैं.
जब बाबर से किया गया आईपीएल को लेकर सवाल
पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने जैसा खेल दिखाया है उससे जुड़ा एक सवाल पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर से पूछा "आईपीएल खेलने के फायदों की बात करें तो आपको क्या लगता है आपको और आपकी टीम को इससे कोई फायदा मिलेगा और क्या भविष्य में आपको कोई उम्मीद है?" बाबर ने चुप्पी थामे हुए मीडिया मैनेजर की तरफ देखा, जिसके बाद मीडिया मैनेजर ने बीच बचाव करते हुए कहा "हम यहां टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़े सवाल लेंगे"
आपको बता दें जब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफइनल में हार का सामना करना पड़ा था तब भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी विदेशी लीग में खेलने की बात कही गई थी. बाबर से किए गए सवाल को भी इसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़े-
T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड, क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण?