दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने क्यों गए थे अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर ने ऐसा कहकर खोला राज

IND vs SA 2nd T20I: अक्षर पटेल (Axar Patel) को दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से पहले बल्लेबाजी के लिये भेजना भले ही अजीब लगे लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में लिये गये इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि एक दो रन चुराने (स्ट्राइक रोटेट करने) के लिये परिस्थितियों को देखकर ऐसा किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
श्रेयस अय्यर ने बतायास, क्यों कार्तिक बाद में गई बल्लेबाजी करने

IND vs SA 2nd T20I: अक्षर पटेल (Axar Patel) को दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से पहले बल्लेबाजी के लिये भेजना भले ही अजीब लगे लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में लिये गये इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि एक दो रन चुराने (स्ट्राइक रोटेट करने) के लिये परिस्थितियों को देखकर ऐसा किया गया. यह रणनीति कारगर नहीं रही तथा अक्षर रन बनाने के लिये जूझते रहे. उनके 17वें ओवर में आउट होने से भारत का स्कोर छह विकेट पर 112 रन हो गया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे कार्तिक के नाबाद 30 रन से भारत छह विकेट पर 148 रन तक पहुंच पाया.

इंजमाम उल हक के भतीजे ने वनडे में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

श्रेयस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पहले भी ऐसी रणनीति अपनायी थी. अक्षर जब क्रीज पर उतरा तो हमारे पास सात ओवर बचे थे. वह एक दो रन ले सकता है और स्ट्राइक रोटेट कर सकता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा तब किसी को क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से हिट करने की आवश्यकता नहीं थी. डीके (कार्तिक) ऐसा कर सकता है, लेकिन वह 15 ओवर के बाद हमारे लिये अधिक फायदेमंद रहा है, जहां वह क्रीज पर उतरते ही लंबे शॉट खेल सकता है.''

Advertisement

श्रेयस ने तर्क दिया कि यहां तक ​कि कार्तिक को भी इस विकेट पर रन बनाने के लिये जूझना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक ​कि शुरुआत में उन्हें (कार्तिक) भी रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हुई. इस मैच में विकेट ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. जहां तक इस रणनीति का सवाल है तो हम आगे भी इसे अपनाएंगे.''

Advertisement

Joe Root का एक और शतक, संकट में कोहली और स्मिथ का वर्चस्व, इंग्लैंड पूर्व कप्तान का रिकॉर्डतोड़ कमाल

Advertisement

कार्तिक को यदि पहले भेजा जाता तो भारत 160 रन से अधिक का स्कोर कर सकता था और श्रेयस ने भी स्वीकार किया कि आखिर में लगभग 12 रन कम पड़ गये. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैच पर गौर करें तो मुझे लगता है कि इस विकेट पर 160 रन का स्कोर थोड़ा दबाव में डालने के लिये वास्तव में अच्छा होता, लेकिन हम उससे 12 रन कम थे.'' साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के 81 रन की मदद से चार विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में दबोचा गया आतंकी हैप्पी पासिया की First Picture आई सामने
Topics mentioned in this article