KKR vs SRH, Qualifier 1 Match Prediction: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH IPL 2024) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर ने पूरे सीजन कमाल का खेल दिखाते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. इस सीजन कोलकाता ने 14 मैच में 9 में जीत हासिल की है और केवल 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से तहलका मचाया है. इस सीजन हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाकर इतिहा रचा है. आईपीएल के इतिहास में यह किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है. दोनों टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज फार्म में हैं. कोलकाता की टीम 7वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है. तो वहीं, हैदराबाद की टीम ने IPL 2024 में 8 मैच जीते और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की टीम ने 4 बार 200 प्लस के स्कोर बनाने का कमाल इस सीजन कर दिखाया है. दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े- विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
ये भी पढ़े- पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया
ये भी पढ़े- IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T२० वर्ल्ड कप खेलने जा रहा एक भी खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?
IPL में कोलकाता बनाम हैदराबाद (KKRvsSRH, Head to Head in IPL: Records, Stats, Results)
IPL के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक 26 मैच हुए हैं जिसमें 17 मैच केकेआर की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, 9 मैच में हैदराबाद की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. केकेआर का हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोर 208 रन है तो वहीं हैदराबाद का केकेआर के खिलाफ हाई स्कोर 228 रन है. इस सीजन जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो केकेआ 4 रन से मैच जीतने में सफल रहा था.
KKR Probable XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा
SRH Probable XI
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियास्कंथ
इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन
पिच रिपोर्ट IPL 2024 | KKR vs SRH Qualifier 1 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
केकेआर SRH के बीच क्वालीफायर एक मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच पर बल्लेबाज काफी रन बनाते हैं. इस मैदान पर अबतक आईपीएल के 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इसके अलावा 18 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. इस सीजन इस मैदान पर 6 मैच खेले गए हैं जिसमें 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और टारगेट का पीछा करने वाली टीम को 4 मैचों में जीत मिली है. पिछला मैच यहां बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
IPL 2024 | KKR vs SRH Qualifier 1 : मौसम Update (Ahmedabad)
Ahmedabad में केकेआर हैदराबाद के बीच मैच खेला जाने वाला है. यहां का मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश की संभावना नहीं है. तापमान 37-31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दूसरी पारी के दौरान ओस की समस्या रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
मैच प्रेडिक्शन (IPL MI vs CSK 29th Match Prediction)
अहमदाबाद में कोलकाता ने तो 67% मैच जीते हैं लेकिन हैदराबाद का जीत प्रतिशत यहां अच्छा नहीं रहा है. प्लेऑफ में भी कोलकाता ने 62% मैच जीते हैं, दूसरी ओर हैदराबाद को 46% मैचों में सफलता मिली है. िस सीजन केकेआर ने हैदराबाद को हराया है. हालांकि प्लेऑफ में दोनों टीमें अपना 100 फीसदी देगी. लेकिन प्रतिशत के हिसाब से यहां केकेआर का पलड़ा भारी है.
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर