हार्दिक पांड्या के जाने के बाद कौन संभालेगा गुजरात टाइटंस की कमान, इस भारतीय बल्लेबाज का नाम सबसे आगे

Hardik Pandya set to leave Gujarat Titans: कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि हार्दिक पांड्या के जाने के बाद शुभमन गिल के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी आ सकती है. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Hardik Pandya set to leave Gujarat Titans: भारत के टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के अगले कुछ दिनों तक सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले क्रिकेटर होने की संभावना है. आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले 26 नवंबर को ट्रेडिंग विंडो समाप्त हो रही है. वहीं उनको लेकर बड़ी खबर है कि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस छोड़ सकते हैं. हार्दिक की अगुवाई में  गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम करन में सफल रही थी. इसके अलावा उन्होंने टीम को पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचाने में सफलता पाई थी. लेकिन फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने को लेकर सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया,"हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी की संभावना है. वह गुजरात टाइटंस छोड़ देंगे."

Advertisement

हार्दिक पांड्या के बदले गुजरात टाइटंस ने किस खिलाड़ी का ट्रेड किया है, इसकी जानकारी नहीं आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि हार्दिक की जगह टीम ने जोफ्रा आर्चर का ट्रेड किया है, लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है.

Advertisement

शुभमन गिल का नाम सबसे आगे

हालांकि, अगर ऐसा होता है तो बड़ा सवला खड़ा होगा कि आखिर गुजरात टाइटंस की अगुवाई कौन करेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि हार्दिक पांड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने फ्रेंचाइजी के लिए बीते दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement

शुभमन गिल ने आईपीएल 2022 में 16 मुकाबलों में 34.50 की औसत से 483 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्द्धशतक आए. जबकि साल 2023 में उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 4 शतक आए

Advertisement

केन विलियमसन भी दावेदार

हालांकि, टीम में केन विलियमसन भी हैं और उनके पास आईपीएल में टीम की कप्तानी का भी अनुभव है. केन विलियमसन ने बीते सीजन सिर्फ एक मैच खेला था और वो फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था. बतौर कप्तान केन विलियमसन के आंकड़े को देखकर फ्रेंचाइजी कप्तानी को लेकर उनके नाम पर विचार कर सकती है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक को लेकर बड़ी खबर, गुजरात ने कप्तान को रिलीज किया, इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं ऑलराउंडर

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer