भारतीय मूल के बल्लेबाज ने U-19 वर्ल्ड कप में तूफानी शतक जमाकर मचाई खलबली, फिर गिल की तरह मनाया जश्न, देखकर विश्व क्रिकेट चौंका

Who is Snehith Reddy: भारतीय मूल के खिलाड़ी स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने न्यूजीलैंड की ओर से तूफानी शतक जमाकर धमाका कर दिया. स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने 125 गेंद पर 147 रन की नाबाद पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Who is Snehith Reddy: स्नेहित रेड्डी का जन्म भारत में हुआ था

ICC Under 19 World Cup 2024 में नेपाल अंडर 19 टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम ने 64 रनों शानदार जीत हासिल की. इस जीत में भारतीय मूल के खिलाड़ी स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने न्यूजीलैंड की ओर से तूफानी शतक जमाकर धमाका कर दिया. स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने 125 गेंद पर 147 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के लगाए स्नेहित रेड्डी ने 117.60 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर नेपाल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बता दें कि 21 जनवरी को खेले गए मैच में कीवी अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 302 रन बनाने में सफल रहे. जिसके बाद नेपाल अंडर 19 टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर238 रन ही बना सकी. ऐसे में कीवी टीम यह मैच 64 रनों से जीतने में सफल रही. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) बने प्लेयर ऑफ द मैच 
रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी से नेपाल के गेंदबाजों को हैरान कर दिया. अपनी 147 रन की पारी में रेड्डी ने कई ऐसे शॉट मारे जिसे देखकर फैन्स भी हैरान रह गए. रेड्डी अंत तक बल्लेबाजी करते रहे और 147 रन बनाकर नाबाद रहे.  रेड्डी के अलावा ऑस्कर जैक्सन ने 75 रन की पारी खेली. 

Advertisement

स्नेहित रेड्डी का जन्म भारत में हुआ था (Who is Snehith Reddy)
बता दें कि 17 साल के युवा कीवी बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी का जन्म भारत में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. लेकिन वो काफी समय से अब न्यूजीलैंड में रह रहे हैं. बता दें कि स्नेहित रेड्डी जब केवल 6 महीने के थे तभी उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड चला गया था. स्नेहित का परिवार सबसे पहले ऑकलैंड गया था फिर वहां से बाद में हैमिल्टन में शिफ्ट हो गया था. दरअसल, स्नेहित रेड्डी के पिता भी क्रिकेटर थे और न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट खेला करते थे. स्नेहित दाएं  हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. जिस तरह से स्नेहित रेड्डी ने नेपाल की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी की थी उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के लिए वो आगे खेल सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल

Advertisement

स्नेहित रेड्डी को कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं पसंद
नेपाल अंडर 19 टीम के खिलाफ आतिशी शतक जमाने के बाद स्नेहित रेड्डी ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया. 17 साल के बल्लेबाज को कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill)  पसंद हैं. स्नेहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा कि उन्हें गिल की बल्लेबाजी पसंद है और यही काऱण है कि शतक जमाने के बाद उन्होंने गिल की ही तरह इसे सेलिब्रेट किया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सियासी रार...BJP और AAP के बीच Poster War | NDTV India