Who is Robin Minz: कौन है रॉबिन मिंज, IPL में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बनेंगे, ऑक्शन में 3.6 करोड़ में बिके

Who Is Robin Minz Tribal: रॉबिन मिंज बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. मिंज बेहतरीन विकेटकीपर के अलावा तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  रॉबिन मिंज के आदर्श धोनी हैं और वो उनकी ही तरह अपने देश का नाम रौशन करना चाहते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Who Is Robin Minz Tribal, जानिए रॉबिन मिंज के बारे में

Who Is Robin Minz Tribal: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction)  में गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) ने झारखंड की ओर से खेलने वाले रॉबिन मिंज (Robin Minz) को 3.6 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि रॉबिन मिंज आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बनेंगे. रॉबिन बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. रॉबिन की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. लेकिन ऑक्शन के दौरान गुजरात ने 3.6 करोड़ में खरीदकर इस क्रिकेटर की किस्मत को बदल दिया है. बता दें कि ऑक्शन के दौरान उनके ऊपर सबसे पहले बोली सीएसके ने लगाई थी. जिसके बाद मुंबई ने भी इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए बोली लगाना शुरू किया था. लेकिन इन दो फ्रेंचाइजी के बाद गुजरात ने भी बोली लगानी शुरू की और आखिरी बोली भी गुजरात ने लगाया और इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर juhi chawla daughter Jhanvi Mehta

Advertisement

आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं Robin Minz

रॉबिन मिंज बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. मिंज बेहतरीन विकेटकीपर के अलावा तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  रॉबिन मिंज के आदर्श धोनी हैं और वो उनकी ही तरह अपने देश का नाम रौशन करना चाहते हैं. 

Advertisement

कौन हैं रॉबिन मिंज (Robin Minz becomes first tribal player in IPL)
मूल रूप से झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले मिंज तब सुर्खियों में आए थे जब मुंबई इंडियंस की नजर उन पर पड़ी थी. मुंबई इंडियंस ने यूनाइटेड किंगडम में उनके प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की. वर्तमान में झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम क्षेत्र में रहने वाले मिंज अभी तक रणजी ट्रॉफी में राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करने कर पाए हैं लेकिन  झारखंड की  ओर से U19 और U25 टीमों का हिस्सा रहे हैं. रॉबिन मिंज  के पिता एक सेवानिवृत्त सेना कर्मी, अब रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर गार्ड के रूप में काम करते हैं, और मिंज अपनी दो बहनों के साथ अपना घर साझा करते हैं. वह आगामी सीज़न में अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं. अंतिम इलेवन में शामिल होने के लिए उन्हें अनुभवी ऋद्धिमान साहा से प्रतिस्पर्धा करनी होगी. गुजरात टाइटन्स टीम में उनका शामिल होना झारखंड के क्रिकेटर के लिए फ्रेंचाइजी की भविष्य की योजनाओं को दर्शाता है. 

Advertisement

बता देंकि गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया 10 करोड़ रुपये, शाहरुख खान भारत 7.40 करोड़ रुपये, उमेश यादव भारत 5.8 करोड़ रुपये, रॉबिन मिंज भारत 3.6 करोड़ रुपये, सुशांत मिश्रा भारत 2.2 करोड़ रुपये,  कार्तिक त्यागी भारत 60 लाख रुपये, अजमतुल्ला उमरजई अफगानिस्तान 50 लाख रुपये, मानव सुथार भारत 20 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है. 

Advertisement

गुजरात टाइटंस (GT): अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर*, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल*, केन विलियमसन*, मैथ्यू वेड*, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद*, आर साई किशोर , राहुल तेवतिया, राशिद खान*, शुबमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई*, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'