कौन है वह 'भारतीय कोच', जिसने अफ़ग़ानिस्तान टीम की बल्लेबाजी को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया

Who is Milap Mewada: मिलाप मेवाड़ा (Milap Mewada) अफ़ग़ानिस्तान टीम के बैटिंग कोच हैं.  अगस्त 2023 में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिलाप मेवाड़ा को बैटिंग कोच के रूप में अपॉइंट किया. मिलाप मेवाड़ा ने अफ़ग़ानिस्तान की बैटिंग में काफी सुधार लेकर आए हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Afghanistan team Milap Mewada: मिलाप मेवाड़ा

Who is Milap Mewada:15 अक्टूबर को जब अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड (ASG vs ENG) के खिलाफ मैच खेल रहा था तब किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि इंग्लैंड (England) जैसे शानदार टीम को अफ़ग़ानिस्तान हरा सकती है. इसे पहले अफ़ग़ानिस्तान (Afghaisइंग्लैंड को कभी भी एकदिवसीय मैचों में नहीं हराया था.  ऐसे भी ये वर्ल्ड कप मैच (World Cup 2023) था तो अफ़ग़ानिस्तान के ऊपर काफी दवाब था.  अफ़ग़निस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाया. इंग्लैंड के खिलाफ 284 बनाना कोई छोटी बात नहीं थी.  इंग्लैंड को सिर्फ 215 में ऑल-आउट करने में अफ़ग़निस्तान कामयाब हुआ.  इसी तरह 69 रन से मैच जीतकर अफ़ग़निस्तान इतिहास रचा.इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच जीतने का गौरव हासिल किया. उस समय ये सवाल उठने लगा था कि अफ़ग़ानिस्तान टीम दवाब में चेज नहीं कर पायेगी.  जब चेज करने की बात आएगी तो दबाव में हार जाएगी.

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka: मोहम्मद शमी ने निशाने पर होगा भारतीय दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करते ही निकल जाएंगे सबसे आगे

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement

Advertisement

23 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हुआ . पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 286 रन बनाये.  287 रन का पीछा  करना अफ़ग़ानिस्तान जैसे टीम के लिए आसान नहीं था.  पाकिस्तान के पास कई शानदार गेंदबाज थे. ऐसा लग रहा था कि अफ़ग़ानिस्तान दवाब में इस मैच को हार जाएगी लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया.  पाकिस्तान के गेंदबाज अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाजों के सामने फीका नज़र आ रहे थे. इतिहास में पहली बार अफ़ग़ानिस्तान ने  पाकिस्तान को एकदिवसीय मैचों में हराया. 

Advertisement

मिलाप मेवाड़ा (Milap Mewada) अफ़ग़ानिस्तान टीम के बैटिंग कोच हैं.  अगस्त 2023 में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिलाप मेवाड़ा को बैटिंग कोच के रूप में अपॉइंट किया. मिलाप मेवाड़ा ने अफ़ग़ानिस्तान की बैटिंग में काफी सुधार लेकर आए हैं.  मिलाप गुजरात के रहने वाले हैं. उन्होंने बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में नाम कमाया. 1998 और 2005 के बीच 11 प्रथम श्रेणी और 26 लिस्ट A मैच खेले. एक खिलाड़ी के रूप में मिलाप ने जितना नाम नहीं कमाया उससे ज्यादा एक कोच के रूप में भी अपना नाम कमाने में सफल रहे हैं.   

Advertisement

मिलाप जम्मू-कश्मीर , छत्तीसगढ़ और हैदराबाद टीम के कोच रह चुके हैं. मिलाप मेवाड़ा के गाइडेंस में जम्मू-कश्मीर टीम 2019-20 के रजनी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.  मिलाप के गाइडेंस से उमरान मालिक (Umran malik) अपनी गेंदबाजी और लाइन-लेंथ में काफी सुधार करने में सफल रहे थे. एक प्रैक्टिस मैच में मिलाप और उमरान मालिक की मुलाकात होती है.  उमरान के स्पीड देखकर मिलाप हैरान हो जाते हैं लेकिन बिगड़ी हुई लाइन -लेंथ से परेशान भी रहते हैं.  

उन्हें लगता है कि अगर लाइन-लेंथ ठीक हो जाए तो उमरान एक अच्छा गेंदबाज बन सकते हैं फिर लाइन-लेंथ सुधारने में मदद करते हैं. सिर्फ उमरान ही नहीं बल्कि तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों को मिलाप आगे तक पहुंचाने का काम करते हुए नजर आए हैं. मिलाप के कारण ही अफ़ग़निस्तान टीम की बल्लेबाजी में सुधार हुआ है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट भी इसमें काफी अहम भूमिका निभाने में सफल रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Airport और Taj Palace Hotel को बम से उड़ाने की धमकी, मेल कर दी गई धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article