IPL 2024 Champion Team Possibility: आईपीएल 2024 अब अपने क्वालीफ़ायर मुकाबले की ओर बढ़ रही है. लीग मुकाबलों की बात करें तो पॉइंट्स टेबल में केकेआर अपने 13 मुकाबले में 9 जीत और 3 हार के बाद 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजीशन पर काबिज है, वही पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स 13 मुकाबलों में 8 जीत और 5 हार के बाद 16 अंक के साथ केकेआर के बाद दूसरे पोजीशन पर बरकरार है. आईपीएल 2024 में अब तक प्लेऑफ के लिए यही दो टीमें क्वालीफाई की हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद भी पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं दिखा कप्तान सैम करन (नाबाद 63 रन) के तेज तर्रार अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया. लक्ष्य हालांकि महज 145 रन का था, लेकिन पंजाब किंग्स को धीमी पिच पर इस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और उसने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाये.
पिछले चार सीजन में इस पोजीशन की टीम बनी है चैंपियन
पिछले चार सीजन के आईपीएल चैंपियन की बात करें तो जो टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक या नंबर दो पर रही है वो चैंपियन बनी है, ऐसे में मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो चैंपियन बनने की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्रवाल दावेदार है, साल 2020 में पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी, उसके बाद साल 2021 में दूसरे पायदान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 27 रनों से हराकर चैंपियन बनी थी, उसके बाद साल 2022 में वापस से पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बनी और फिर साल 2023 में पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी, अब इस नंबर 1 और नंबर दो के गेम को लेकर दो तरह का समीकरण बन रहा. साल 2024 में पहले पायदान वाली टीम बनेगी चैंपियन या दूसरे पायदान वाली टीम मारेगी बाज़ी या फिर बदल जायेगा पूरा समीकरण. इस सवाल के जवाब का सबको इंतज़ार है.
साल चैंपियन टीम का पॉइंट्स टेबल पोजीशन
2020 मुंबई इंडियंस (पहले पायदान पर)
2021 चेन्नई सुपर किंग्स (दूसरे पायदान पर)
2022 गुजरात टाइटंस (पहले पायदान पर)
2023 चेन्नई सुपर किंग्स (दूसरे पायदान पर)
प्लेऑफ के लिए गजब की रेस
प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की होर में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बाज़ी मार ली है लेकिन अब बाकी बचे दो पोजीशन के लिए चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ जैसी टीमें रेस में बनी हुई हैं, हालांकि दिल्ली कैपिटल्स अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है इसलिए उसके प्लेऑफ की उम्मीद और बाकी टीमों के उलटफेर पर निर्भर करेगी.