Mohammed Shami: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि वनडे और टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम नहीं है. हाल के समय में शमी ने भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी की है, इसके बाद भी उनका नाम टेस्ट और वनडे टीम में न होने से फैन्स हैरान हैं. वहीं, अब शमी के वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में शामिल न होने को लेकर अपडेट आई है. दरअसल, शमी को आराम दिया गया है. मोहम्मद शमी को करीब तीन महीने के व्यस्त प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के बाद टेस्ट और वनडे दोनों में पूर्ण आराम दिया गया है. बता दें कि इसी साल वनडे विश्व कप भी हैं.
ऐसे में शमी को आराम देकर उन्हें आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने को कहा गया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अबतक साल 2023 में 8 वनडे मैच खेले हैं और 30.0 की औसत के साथ कुल 10 विकेट लेने में सफलता पाई है. वहीं, साल 2022 के बाद से, शमी ने 11 वनडे मैचों में 29.78 की औसत, 5.41 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं. शमी मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं.
रहाणे नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए था उपकप्तान, आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल
वहीं, दीपक चाहर को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. शायद चाहर को टी-20- सीरीज के लिए टीम में जगह मिले. दीपक ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने IPL 2023 में 10 मैचों में 8.73 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे. दीपक चाहर ने अबतक साल 2022 की शुरुआत के बाद से 8 वनडे खेले हैं और 10 विकेट लिए हैं. वनडे में चाहर से कम अनुभव रखने वाले मुकेश कुमार, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जिसे देखकर फैन्स हैरान जरूर हैं.
बता दें कि चयनकर्ताओं ने उमेश यादव को टीम से बाहर कर और मुख्य टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को लाकर नये चक्र की तैयारी की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली