IND vs PAK: अभी भी सुधरने को तैयार नहीं पाक मंत्री मोहसिन नकवी, ट्रॉफी लौटाने के लिए रखी यह शर्त

Mohsin Naqvi on Asia Cup Trophy: अब पीसीबी के प्रमुख और  ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारत को ट्रॉफी देने की बात कही है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक खास शर्त रख दी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohsin Naqvi on Asia Cup Trophy 2025: ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने रखी ये डिमांड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था.
  • मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी अपने साथ होटल रूम ले जाकर विवादास्पद व्यवहार किया था, जिसकी आलोचना हुई है.
  • पीसीबी प्रमुख और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने अब भारत को ट्रॉफी देने की बात कही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एशिया कप 2025 का विजेता बनने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने  एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नक़वी अपने साथ ट्रॉफी को लेकर होटल रूम चले गए थे. नक़वी के इस व्यवहार की खूब आलोचना हो रही है. वहीं, अब मोहसिन नक़वी ने भारत को ट्रॉफी देने की बात कही है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक खास शर्त रख दी है. उनका कहना है कि वो भारतीय टीम को ट्रॉफी इसी शर्त पर देंगे, जब इसके लिए एक समारोह का आयोजित किया जाए और साथ ही टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल वो खुद अपने हाथ से देंगे.

क्रिकबज की रिपोर्ट के ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के तैयार है लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है. नक़वी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मेडल खुद देने की इच्छा जताई है. वो चाहते हैं कि इसके लिए एक 'औपचारिक समारोह' आयोजित की जीए और मैं खुद मेडल और ट्रॉफी अपने हाथों से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दूं." हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए, ऐसी कोई व्यवस्था होने की संभावना बहुत कम है.

इससे पहले, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले जाने के लिए नकवी की आलोचना की थी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई को बताया, "हमने एसीसी अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है. इसलिए हम उनसे इसे स्वीकार नहीं करेंगे."

 उन्होंने यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने इस मामले की शिकायत आईसीसी से करने का फैसला किया है. उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि वह मेडल के साथ ट्रॉफी भी अपने साथ ले जाएंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: I20 और Eco Sports के बाद अब तीसरी कार की एंट्री, Brezza की तलाश जारी | Breaking
Topics mentioned in this article