ब्रेट ली की वह 'घातक गेंद' जिसने उनमुक्त चंद के करियर पर लगा दिया था ग्रहण- देखें Video

साल 2012 में भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने केवल 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ब्रेट ली की वह 'घातक गेंद' जिसने उनमुक्त चंद के करियर पर लगा दिया था ग्रहण
VIS:

साल 2012 में भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीताने वाले क्रिकेटर उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने केवल 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब चंद विदेशों में क्रिकेट लीग खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्मुक्त चंद के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया. बता दें कि अंडर 19 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने वाले उन्मुक्त चंद सीनिय़र लेवल पर कभी भी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए और ना ही उन्हें भारतीय टीम में खेलने का कभी मौका मिल पाया. उनमुक्त चंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने संन्यास लेने की बात की जानकारी सभी के साथ साझा की थी. अपने द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में चंद ने उन सभी यादगार पलों को एक वीडियो में समेटा है जिसमें उनके करियर के स्वर्णिम दिनों की याद है. चंद ने अपने करियर में काफी कम समय में सफलता हासिल कर ली थी. उन्हें बड़े से बड़े विज्ञापन भी मिलने शुरू हो गए थे लेकिन इन सबके बीच उनका परफॉर्मेंस हाई लेवल का नहीं हो पाया और आखिर में उनका नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में धीरे-धीरे समाने लगा था. 

कभी शतक जड़कर भारत को वर्ल्ड कप जिताया था, इस वजह से 28 साल की उम्र में लिया संन्यास

अब जब उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया है तो सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो आईपीएल के दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) की गेंद पर बोल्ड होते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2013 सीजन के दौरान उन्मुक्त चंद दिल्ली डेयरडेविल्स की ओऱ से खेल रहे थे. उस दौरान केकेआर के गेंदबाज ब्रेट ली की एक घातक गेंद पर उन्मुक्त बोल्ड हो गए थे. ली की गेंद इतनी खतरनाक थी कि स्टंप हवा में नाचने लगा था.  इस मैच में आउट होने के बाद उनमुक्त चंद फिर आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ कभी नहीं दे पाए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट कर फैन्स यहां तक कमेंट कर रहे हैं कि ब्रेट ली की इस गेंद ने ही उन्मुक्त चंद का करियर पूरी तरह से समाप्त कर दिया था. बता दें कि यह आईपीएल में चंद की पहली गेंद थी, जो उन्होंने खेला था. 

Advertisement

देखें Video

साल 2013 में चंद ने अपना आईपीएल डेब्यू दिल्ली की टीम के लिए किया था. लेकिन उनका फॉर्म कोई खास नहीं रहा और इसके बाद 2014 में वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे. चंद आईपीएल में 6 सालों तक खेले, इस दौरान वो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम का भी हिस्सा बने. उन्होंने 21 मैचों में महज 15 की औसत से 300 रन ही बनाए जिसमें केवल एक अर्धशतक ही शामिल था. इसके अलावा चंद ने 67 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो 4505 रन बनाए और साथी लिस्ट में उनके नाम 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. टी-20 क्रिकेट में उन्मुक्त के नाम 3 शतक लगाने का कमाल भी दर्ज है. 

Advertisement

ऋषभ पंत ने कप्तान कोहली को गलत रिव्यू लेने से रोकने के लिए पकड़ लिया उनका हाथ, फिर भी नहीं माने और कर दी गलती- देखें Video

Advertisement
Advertisement

अब अमेरिका में खेलेंगे टी-20 लीग
भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के 2021 सत्र के लिए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ करार किया है. शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले 28 साल के उन्मुक्त शनिवार को टोयोटा माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान मोर्गन हिल आउटडोर खेल परिसर में स्ट्राइकर्स के लिए सोशल लैशिंग्स के खिलाफ पदार्पण करेंगे.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, जानिए SC ने क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article