"टीम इंडिया को उसे जल्द से जल्द..." भारत को मिली शर्मनाक हार पर जहीर खान ने कही बड़ी बात, बताया क्या करना होगा आगे

Zaheer Khan on Team India embarrassing loss: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने बताया है कि आखिर कहां टीम इंडिया से गलती हुई है और टीम को आगे क्या करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Zaheer Khan: जहीर खान ने बताया है कि आखिर कहां टीम इंडिया से गलती हुई

Zaheer Khan on Team India embarrassing lost Against South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 का अंत हार के साथ किया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला गया और इसमें टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह हाल के दिनों में टीम इंडिया को टेस्ट में मिली शर्मनाक हारों में से एक है. यह मैच केवल तीन दिनों में ही खत्म हो गया क्योंकि भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई. वहीं हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने बताया है कि आखिर कहां टीम इंडिया से गलती हुई है.

साल 2011 के विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे जहीर खान ने टीम इंडिया की हार पर कहा कि टीम इंडिया के सामने जो भी परेशानी है टीम को उसे जल्द से जल्द सुलझाना होगा. जहीर खान ने क्रिकबज पर कहा,"किसी को भी इस तरह से हार की उम्मीद नहीं थी. जो भी परेशानी है टीम इंडिया को उसे जल्द से जल्द सुलझाना होगा. टेस्ट क्रिकेट में आपको 350 से अधिक का स्कोर बनाना होगा. यह एक सबक है. आपको उस सबक को बल्ले से लागू करना होगा. गेंदबाजों को भी सबक सीखने की जरुरत है. जिस तरह से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बाउंसरों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अटैकिंग और आक्रामक रुख अपनाया, भारतीय गेंदबाजों को इससे सबक लेना चाहिए." जहीर खान ने आगे कहा,"आपको अलग दृष्टिकोण के बारे में सोचना होगा. आपको खुद को अलग तरीके से लागू करना होगा."

बात अगर मैच की करें तो भारत ने टॉस हारकर पहली पार में 245 रन बनाए. भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. वहीं कगिसो रबाडा ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए पांच विकेट झटके. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में डीन एल्गर की 185 और मार्को जानसेन की नाबाद 84 रनों की पारी के दम पर 408 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर भारत पर 163 रनों की बढ़त हासिल की. इसके जवाब में विराट कोहली को छोड़कर भारतीय टीम के बाकी के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और मार्को जानसेन की गेंदबाजी आक्रमण के सामने एक तरह से पूरी तरह सरेंडर कर दिया. विराट कोहली दूसरी पारी में अकेले संघर्ष करते नजर आए. विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा शुभमन गिल ने 26 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. भारत ने तीसरे दिन के तीसरे सेशन में सात विकेट गंवा दिए.

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: बिना बाउंड्री और नो-बॉल के ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद पर बटोर लिए 5 रन, देखें हैरान करने वाला वीडियो

यह भी पढ़ें: IND vs SA: "अगर उन्होंने यह टिप्पणी की है तो..." सुनील गावस्कर के बयान पर केएल राहुल ने दिया रिएक्शन, जीत लिया फैंस का दिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid पर सियासी जंग | Bihar में चला योगी बुलडोज़र? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article