वाह! क्या शॉट दिया जैक क्रॉले ने, टीम इंडिया ने स्टाइल में किया एक्टिंग का स्वागत

England vs India: तीसरे दिन के आखिरी पलों में इंग्लिश ओपनरों ने जो हरकत की, उसने टीम इंडिया को गुस्से से भर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India, 3rd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी पलों में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश ओपनर जैक क्राले ने नई गेंद से बचने के लिए ड्रामा किया
  • क्राले ने गेंदबाज के डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचने के बाद स्टंप के सामने से हटने और हाथ पर चोट की एक्टिंग की, जिससे भारतीय कप्तान गिल नाराज हुए
  • भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने क्राले और उनके साथी बेन डकेट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी उनका घेराव किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी पलों में फैंस को मानो बहुत ही मजेदार ड्रामा देखने को मिला! इसमें एक्टिंग, गाली-गलौज, तेवर...वगैरह-वगैरह सभी शामिल थे. और इसके 'नायक' रहे इंग्लिश ओपनर जैक क्राले (Zak Crawley). दरअसल हुआ यह भारत की पहली पारी 387 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड को बचे समय में करीब दो ओवर खेलने थे, लेकिन नई गेंद से बचने के लिए दोनों ओपनरों खासकर जैक क्राले ने 'ड्रामा' करना शुरू दिया. क्राले कभी बॉलर के डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचने के बाद स्टंप के सामने से हटे, तो कभी वह हाथ पर चोट लगने की एक्टिंग करते दिखाई पड़े. क्राले की इस एक्टिंग ने भारतीय खिलाड़ियों खासकर कप्तान शुभमन गिल को गुस्से से भर दिया. और भारतीय कप्तान ने अंग्रेज ओपनरों पर जमकर शब्दबाण चलाए. सभी खिलाड़ियों ने क्राले और बेन डकेट को घेर लिया. और तंज रूपी प्रतिक्रिया में तालियां बजाकर उनके अभिनय की सराहना की.

क्राले की एक्टिंग पर भारतीय टीम की प्रतिक्रिया देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई

फैंस इस बात से बहुत ही खुश हैं कि गिल अग्रेजों को कोहली के अंदाज में जवाब दे रहे हैं

Advertisement

क्राले की एक्टिंग ने फैंस को पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की भी याद दिला दी

Advertisement

कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस को इस घटना पर बहुत ही मजा रहा है. फैंस इसे लाइक रहे हैं, शेयर कर रहे हैं

Advertisement
Advertisement

आप देखिए की क्राले के अभिनय की प्रशंसा भारतीय खिलाड़ियों ने किस अंदाज में की

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna फिर गोलियों से दहला, कंकरबाग में ताबड़तोड़ फायरिंग | Breaking News