निकोलस पूरन ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में थामा गेंद, फखर जमान को किया चारो खाने चित्त, देखें Video

निकोलस पूरन पहली बार बीते कल इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए मैदान में उतरे. इस दौरान उन्होंने फखर जमान को बोल्ड करते हुए अपनी पहली इंटरनेशनल सफलता प्राप्त की.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
निकोलस पूरन ने फखर जमान को किया बोल्ड
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का समापन सफलता हो चूका है. इस सीरीज में मेजबान टीम पाकिस्तान को 3-0 से विजयश्री मिली. सीरीज के दौरान कैरेबियन खिलाड़ी भी पाक टीम को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आए, लेकिन मेजबान टीम को घरेलू मैदान का फायदा मिला. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला बीते कल मुल्तान स्थित मुल्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाक टीम को डीएलएस मेथड के तहत 53 रनों से जीत मिली, लेकिन इस मुकाबले में कैरेबियन कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के गेंदबाजी की भी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. 

दरअसल पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के सामने निकोलस पूरन पहली बार वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए उतरे थे. इस दौरान उन्होंने न केवल बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने पाक टीम को भी पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया. उन्होंने कैरेबियन टीम के लिए इस मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 48 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान उन्होंने जिन पाक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें सलामी बल्लेबाज फखर जमान, इमाम उल हक, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हरीस का विकेट शामिल रहा. 

Advertisement

ICC Rankings 2022: पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, ICC वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

कैरेबियन बल्लेबाज ने मैच के दौरान विपक्षी टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को जिस तरह से बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसे देख वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल पूरन कैरेबियन टीम के लिए 17वां ओवर लेकर मैदान में आए. पूरन के इस ओवर की चौथी गेंद पर जमान ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह यहां बुरी तरह से चूक गए. 

Advertisement

जमान ने स्टंप के पास खड़े-खड़े गेंद को स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए सीधे स्टंप से जा टकराई. जमान ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 48 गेंद में 72.92 की स्ट्राइक रेट से 35 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार बेहतरीन चौके निकले. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Dev Deepawali पर दुल्हन की तरह सजी Kashi
Topics mentioned in this article