कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) के जरिए टीम रोहित साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए पूरे क्रिकेट जगत अपने तेवर दिखाने मैदान पर उतरने जा रही है. टीम इंडिया सहित करोड़ों भारतीयों को एक अदद आईसीसी ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि साल 2013 के बाद से भारत ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. और यह एक बड़ी वजह रही कि पूर्व कोच रवि शास्त्री और कोहली को भी जाना पड़ा. और अब शास्त्री ने कहा है कि टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में आक्रामक क्रिकेट खेल रही है. और इस एप्रोच को बरकरार रखा जाना चाहिए. हाल ही में रोहित शर्मा ने भी पिछले साल टी20 विश्व कप में टीम की एप्रोच को निगेटिव बताया था. और अब शास्त्री ने भी स्वीकार किया है कि पिछले विश्व कप में टीम की एप्रोच भीरू (डरपोक) थी.
ICC Ranking: शुबमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगायी 45 पायदान की छलांग, टीम इंडिया को भी हुआ फायदा
शास्त्री ने आधिकारक प्रसारक स्टार-स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि टीम रोहित को हाल ही में दिखायी गयी एप्रोच को बिल्कुल भी नहीं बदलना चाहिए. जब मैं कोच था, तब भी हमने इस बात को लेकर विचार-विमर्श किया कि निचले क्रम के खिलाड़ियों को देखते हुए हमारे शीर्ष बल्लेबाजों की एप्रोच थोड़ी भीरू थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान एप्रोच एकदम सही है. इस अंदाज से आप कुछ मैच गंवाएंगे, लेकिन अगर आप इस एप्रोच के साथ जीतना शुरू करेंगे, तो आप यहां से मिले आत्मविश्वास का इस्तेमाल बड़े मैचों में कर सकते हैं. एशिया कप पर सभी की नजरें लगी हैं क्योंकि इस प्रतियोगिता से पूर्व कप्तान विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं, तो चोट से उबरकर केएल राहुल भी बतौर उप-कप्तान भी टीम से जुड़े हैं.
क्या सीनियर खिलाड़ी हाल ही में युवाओं द्वारा दिखाए गया आक्रामक रवैया दिखा सकते हैं, पर रवि ने कहा कि क्यों नहीं? ये बिल्कुल ऐसा कर सकते हैं. यह बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि इन सितारा बल्लेबाजों ने बहुत ज्यादा आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेली है और इन बल्लेबाजों को खुद को समायोजित करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए.अब ऋषभ, हार्दिक और जडेजा के रूप में टीम में मिड्ल और निचले ऑर्डर में खासी गहरायी है. अगर शीर्ष क्रम नाकाम होता है, तो बल्लेबाज टीम को ट्रैक पर लाने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें:
विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe