Virender Sehwag: धोनी या कोहली नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग ने इन्हें बताया भारत का बेहतर कप्तान

Virender Sehwag Statement on Rohit Sharma captaincy: पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

Virender Sehwag Reaction on Rohit Sharma captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म और कप्तानी को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे थे. लेकिन रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक किया. रोहित एंड कंपनी ने पहले घर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं अब पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीनों के भीतर दो आईसीसी ट्रॉफियां जीती. भारत ने पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म किया था. इसके बाद अब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती हैं. रोहित भारत के दूसरे कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है.

क्रिकबज पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,"जिस तरीक से कप्तान ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, जिस तरीके से इस टीम को संभाला है. जिस तरीके से गाइड किया है. और जो भी बातचीत करते हैं, वो बहुल क्लीयर करते हैं. चाहे वह हर्षित राणा को खिलाना हो, पहले अर्शदीप सिंह से, फिर चाहे हर्षित को बैठाकर चक्रवर्ती को लाना हो. वो बातचीत तो अच्छी की ना अपने खिलाड़ियों के साथ. वो बहुत जरूरी था. इसीलिए बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा."

Advertisement

सहवाग ने कहा,"अपने बारे में कम सोचते हैं. अपनी टीम के बार में ज्यादा सोचते हैं. अपने साथियों को सहज बनाते हैं. उन्हें एहसास है कि अगर एक खिलाड़ी को असुरक्षा है तो उसका प्रदर्शन नहीं आएगा. तो इसीलिए किसी को भी असुरक्षित नहीं होने देना है. सबको अपने साथ लेकर चलते हैं. यही एक बेहतर कप्तान और लीडर की जरूरत होती है और वो बखूभी निभा रहे हैं."

Advertisement

रोहित  शर्मा की कप्तानी को लेकर सहवाग ने आगे कहा,"कम आंकते हैं हम उन्हें, उनकी कप्तानी को, लेकिन इन दो ट्रॉफियों के बाद शायद, एमएस धोनी के बाद वो दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं (जिसने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हो.)"

Advertisement

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए कप्तान से लेकर 2027 वनडे वर्ल्ड कप की टींम तक, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर के सामने हैं ये चुनौतियां

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ, ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ शुभमन गिल ने जीता आईसीसी अवॉर्ड

Featured Video Of The Day
Airtel-Starlink Deal: स्टारलिंक से क़रार के बाद कैसे बदलेगा इंटरनेट का बाज़ार | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article