Leus du Plooy: क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनते हैं जिसे देखकर आप चौंक जाते हैं. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के मैदान में हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स लगातार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की जमकर तारीफ सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीकी मूल के बल्लेबाज (Leus du Plooy) ने एक नया इतिहास रच दिया है. ल्यूस डु प्लॉय ने T10 यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप में 25 गेंदों में ही शतक लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, टूर्नामेंट में हंगरी की ओर से खेलते हुए डु प्लॉय ने यह कारनामा तुर्की के खिलाफ मैच के दौरान किया है. इस मैच में डु प्लॉय ने जहां 25 गेंद पर शतक लगाया तो वहीं कुल 40 गेंदों में 163 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 23 छ्क्के और 4 चौके लगाने में सफलता पाई.
डु प्लॉय की पारी के दम पर हंगरी ने 10 ओवर में 1 विकेट पर220 रन बनाए जिसके बाद तुर्की की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर केवल 89 रन ही बना सकी. डु प्लॉय ने 407.50 की स्ट्राइक से रन बनाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह टी10 क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. यही नहीं टी10 क्रिकेट में लगाया गया यह सबसे तेज शतक भी है.
बता दें कि ल्यूस डू प्लोय का जन्म साउथ अफ्रीका के गौतेंग, प्रिटोरिया में हंगेरियन माता-पिता के घर हुआ था. उनके पास हंगरी का पासपोर्ट है, जिससे उन्हें टी10 में हंगरी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. डु प्लॉय ने रेनबो नेशन में अपना करियर शुरू किया और 2014 में फ्री स्टेट के लिए पहली बार टी20 मैच में खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी और सीमित ओवरों के स्तर पर अपना दबदबा कायम रखा है और खूब सारे रन बनाए.
यह भी पढ़ें: पहले ही मैच में बना वनडे क्रिकेट का महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को बुखार, पहले मैच से हो सकते हैं बाहर - सूत्र
उनके नाम 102 फर्स्ट क्वलास मैच में 6624 रन दर्ज हैं जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. अबतक ल्यूस डू प्लोय ने 128 टी-20 मैच में 2698 रन बनाए हैं. टी-20 में उनके नाम 15 अर्धशतक दर्ज है.