"प्लेयर ऑफ द मैच" की इनामी राशि पाकर श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ हुए गदगद, मोहम्मद सिराज को खास अंदाज में ऐसे कहा शुक्रिया, Video

Mohammed Siraj IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में सिराज ने कहर बरपाया और 6 विकेट लेने में सफल रहे थे. सिराज को उनकी शानदार गेंदाबजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mohammed Siraj IND vs SL: सिराज ने जीता दिल

Mohammed Siraj IND vs SL: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को एशिया कप फाइनल की प्लेयर आफ द मैच की इनामी राशि के तौर पर मिले पांच हजार डॉलर श्रीलंकाई मैदानकर्मियों को दिये जिन्होंने बारिश से बाधित पूरे टूर्नामेंट में खूब मेहनत की. सिराज ने मैच के बाद कहा , "यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों के लिये है..वे इसके हकदार है, उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं था." सिराज के ऐसा करने के बाद मैदानकर्मियों (Grounds man) ने भी भारतीय गेंदबाज को शुक्रिया खास अंदाज में कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मैदान कर्मी मैदान पर सिराज का नाम 

Advertisement
Advertisement

इससे पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने भी कैंडी और कोलंबो में मैदानकर्मियों के लिये 50000 डॉलर के इनाम का ऐलान किया था. बारिश के कारण एशिया कप का श्रीलंकाई चरण बाधित रहा । फाइनल में भी आउटफील्ड गीली होने से खेल देर से शुरू हुआ. भारत और पाकिस्तान के बीच पालेकल में पहला मैच बारिश की भेट हो गया जबकि कुछ और मैचों में नतीजा डकवर्थ लुईस प्रणाली पर निकला. 

Advertisement
Advertisement

मैच की बात की जाए तो छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके 10 विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया. सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर 7ओवर में 21 रन देकर छह 6 चटकाये, सिराज के अलावा 3 विकेट हार्दिक को मिला और 1 विकेट बुमराह लेने में सफल रहे थे.  (भाषा के साथ) 

यह भी पढ़ें:

W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास

""इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

Featured Video Of The Day
Odisha: Sundargarh की सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, लोहे का ढांचा गिरने से दबे कई मजदूर
Topics mentioned in this article