Video: विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने थर्ड मैन की ओर भागकर लिया सुपर कैच

WI vs PAK: पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का एक कमाल का कैच लपका जिसने मैच को पूरी तरह से पाकिस्तान की झोली में लगभग पहुंचा दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोहम्मद रिजवान ने लिया कमाल का कैच

West Indies vs Pakistan, 1st Test: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ( WI vs PAK Kingston Test) बेहद ही दिलचस्प रहा और आखिर में वेस्टइंडीज मैच को 1 विकेट से जीतने में सफल रहा.  किंग्स्टन टेस्ट में एक विकेट से शानदार जीत हासिल करके वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) अभियान की शानदार शुरुआत की है. वेस्टइंडीज की इस शानदार जीत में युवा जेडेन सील्स (Jayden Seales) की भूमिका काफी अहम रही. मैच में सील्स ने जहां 5 विकेट हॉल करने के साथ आखिरी विकेट के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आउट नहीं होकर वेस्टइंडीज के लिए जीत की तस्वीर तैयार की. इस मैच में वेस्टइंडीज के केमार रोच (Kemar Roach) और युवा जेडेन सील्स (Jayden Seales) के बीच 17 रन की अनमोल साझेदारी हुई जिसने पाकिस्तान से मैच छीन लिया.

ENG vs IND: कोहली और एंडरसन के बीच हुई बहस पर स्टुअर्ट बोर्ड ने किया रिएक्ट, बोले- यह भाषा उसे परेशानी में डालेगी'

हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब पाकिस्तान जीत के बारे में सोचने लगा था. दरअसल पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का एक कमाल का कैच लपका जिसने मैच को पूरी तरह से पाकिस्तान की झोली में लगभग पहुंचा दिया था. 

Advertisement

Video: 11वें नंबर के कैरेबियाई बल्लेबाज ने पलटा मैच, 13 अनमोल गेंद खेलकर ऐसे तोड़ी पाकिस्तान की उम्मीद

Advertisement

हुआ ये कि जोशुआ डा सिल्वा और रोच ने मिलकर आखिरी सत्र में अहम 28 रन की साझेदारी कर ली थी. यहां से मैच पूरी तरह से वेस्टइंडीज की ओर जाता दिख रहा था. ऐसे में जोशुआ 142 रन के स्कोर पर आउट हो गए. यहां पर वेस्टइंडीज को 8वां झटका लगा था. 9वें विकेट के लिए जोमेल वारिकन बल्लेबाजी करने आए. जोमेल वारिकन ने 6 रन की पारी खेली लेकिन एक खराब श़ॉट खेलकर आउट हो गए. लेकिन जिस तरह से थर्ड मैन पर जाकर रिजवान ने जोमेल वारिकन का कैच लिया था उसने मैच को पलट कर रख दिया था. दरअसल यह कैच काफी अहम था.

Advertisement

देखें Video

Advertisement

बल्लेबाज वावरिकन ने गेंदबाज हसन की शॉर्ट बॉल पर हुक शॉट खेला जो हवा में थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई,  ऐसे में कैच को लेने के लिए पाकिस्तान के 4 फील्डर दौड़े. दूसरी ओर रिजवान ने विकेटकीपिंग पोजिशन से भी दौड़ लगाई. रिजवान ने विकेटकीप पोजिशन से थर्ड मैन पॉजिशन की तरफ तेजी से दौड़ लगाई और हवा में छलांग लगाकर एक असाधारण कैच लपक लिया. कैच इतना कमाल का था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी इसका जश्म ऐसे मनानें लगे कि मैच लगभग खत्म हो गया है. रिजवान के कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Video: विराट कोहली को आया जेम्स एंडरसन पर गुस्सा, Live मैच में लगा दी फटकार

हालांकि 151 रनों पर वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान की टीम मैच को बचा नहीं पाई और 1 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. सीरीज में अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान से 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का अगला टेस्ट मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
OnePlus 13R Review: Flagship Killer की वापसी, जानिए कैसा है Design, Performance और Camera?
Topics mentioned in this article