India vs Australia: अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक एक विकेट पर 129 रन बनाए.भारत ने पहले सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (35) का विकेट गंवाया जिन्हें मैथ्यू कुहेनमन ने आउट किया. लंच के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन पर खेल रहे थे.
वहीं, लंच से पहले गिल स्पिनर लियोन की गेंद LBW आउट होने से बाल-बाल बच गए थे. हुआ ये था कि भारतीय पारी के 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिल स्पिनर लियोन की गेंद को अच्छी तरह से खेल नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर लगी, जिसके बाद गेंदबाज ने आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया. तब जाकर कप्तान स्मिथ ने DRS लेने का फैसला किया.
रोहित शर्मा के साथ गलत हो गया, 'लॉलीपॉप' गेंद पर हुए आउट, थमा बैठे लड्डू कैच, Video
अब DRS में देखा गया कि गेंद पहले पैड पर लगी है. अल्ट्राएज से यह बात साबित हो गई, ऐसे में थर्ड अंपायर ने गेंद-ट्रैकिंग से देखना चाहा कि गेंद स्टंप के लाइन पर है या नहीं, टीवी रिप्ले में देखा गया कि गिल केवल 3 मीटर के टारगेट से आउट होने से बच गए. क्योंकि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन से केवल 3 मीटर की दूरी पर गिरी थी. जिससे गिल आउट होने से बच गए, लेकिन रिप्ले में ये भी दिखा कि गेंद लेग स्टंप को लग रही थी.
ऐसे में किस्मत गिल के साथ थी और थर्ड अंपायर ने इस DRS पर अंपायर कॉल का फैसला किया, वहीं, अंपायर कॉल होने से स्टीव स्मिथ और लियोन (Nathan Lyon, Steve Smith) का सिर चकरा गया और हैरान रह गए. वहीं, गिल आउट होने से '3 मीटर' दूर रह गए.
--- ये भी पढ़ें ---
* गंभीर के हेलमेट पर लगी गेंद, तो पुरानी 'दुश्मनी' भूला बैठे शाहिद अफरीदी, कुछ ऐसे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें Video
* 'अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही बना दिया महारिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi