गेंदबाज को नहीं हुआ यकीन, दूसरे ही ओवर में यास्तिका भाटिया ने तूफानी स्टाइल में ठोके 3 चौके, देखिए VIDEO

भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने अपने 50 रन पहले पांच ओवर में ही बना लिए थे.  यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को पिछले मैच में स्मृति मंधाना  की जोड़ीदार के रूप में शेफाली वर्मा की जगह मौका मिला था.

Advertisement
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

भारतीय महिला विश्वकप (Womens world cup 2022) के दौरान आज भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने कमाल ही कर दिया. पिछले मैच में  यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) की धीमी पारी की आलोचना हो रही थी  लेकिन आज आते हुए उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की हर कोई हैरान रह गया. दूसरे ही ओवर में भाटिया ने तीन चौके लगाए. 

यह पढ़ें- IND vs SL, 2nd Test: आज से शुरू हो रहा है दूसरा टेस्ट मुकाबला, सबकी नजरें किंग कोहली पर

Advertisement

भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने अपने 50 रन पहले पांच ओवर में ही बना लिए थे.  यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को पिछले मैच में स्मृति मंधाना  की जोड़ीदार के रूप में शेफाली वर्मा की जगह मौका मिला था. शेफाली वर्मा का स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहता है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भाटिया ने काफी धीमे बल्लेबाजी की थी. उन्होंने अपने ऊपर खुद ही काफी दबाव ले लिया था पिछले मैच में उन्होंने 59 गेंदों में 28 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान  उन्होंने सिर्फ 2 चौके लगाए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- WIW vs INDW : मिताली राज ने कप्तान के तौर पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, BCCI ने दी बधाई

Advertisement

वेस्टइंडीज (Westindies vs India ) के खिलाफ वे एकदम बदले हुए रूप में नजर आईं. इस मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. अपने 31 रनों के दौरान भाटिया ने 6 चौके लगाए. भाटिया ने मैच के दूसरे ही ओवर में चिनले हेनरी (Chinelle Henry) के ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके लगा दिए.  इस मैच में भी मिताली राज ने शेफाली की जगह  यास्तिका भाटिया को खिलाना ही पसंद किया. इस मैच के बाद लग रहा है कि अभ शेफाली वर्मा की वापसी थोड़ी मुश्किल लग रही है. आज अगर दोनों की टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो

Advertisement

वेस्टइंडीज महिला (प्लेइंग इलेवन): डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टैफनी टेलर (सी), शेमेन कैंपबेल (डब्ल्यू), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Odisha News: Vedanta Group की रिफाइनरी के बांध में दरार आने से कई इलाके जलमग्न | NDTV India