Funny incident in Cricket Video: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान (South Africa vs Bangladesh, 2nd Test) एक ऐसी घटना घटी है जिसने फैन्स को लोटपोट कर दिया है. दरअसल क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जिसे देखकर फैन्स और क्रिकेट पंडित अपना पेट पकड़ लेते हैं. ऐसा ही एक घटना बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिली. जब बांग्लादेशी प्लेयर ने एक लॉलीपॉप कैच छोड़ दिया. हुआ ये कि जब अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनर पहले ही ओवर में बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन (Mehidy Hasan) से एक कैच छूट गया और साथ ही गेंद उन्हें ऐसी जगह लगी जिसके कारण उन्हें कुछ देर के लिए मैदान पर उनका इलाज भी किया गया. IPL 2022 Points Table Update: दिल्ली-राजस्थान की जीत से बदला समीकरण, ऑरेंज और पर्पल कैप इन खिलाड़ियों के पास
पारी की दूसरी गेंद जो इबादत हुसैन ने बैटर इर्वी को फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने बैकफुट पर जाकर बैकवर्ड पॉइंट पर हवाई शॉट मारा, जहां फील्डर मेहदी मौजूद थी. लेकिन जब बल्लेबाज ने शॉट खेला तो गेंद फील्डर के पास गई लेकिन हसन ने खराब रोशनी के कारण गेंद को अपनी ओर आते नहीं देखा, जिसके कारण गेंद उनके पेट पर जाकर लगी जिससे वो दर्द से कराहने लगे. जैसे ही गेंद उनके पेट पर लगी, वैसे ही फिजियो को मैदान पर आकर उनका इलाज करना पड़ा. IPL में Yuzvendra Chahal की फिरकी का करिश्मा, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसने चौंकाया
हालांकि कुछ देर के बाद दर्द शांत होने के बाद मेहदी फिर से फील्डिंग कर रहे थे. लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देखकर फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. क्योंकि जिस तरह से गेंद मेहदी को लगी है वह नजारा काफी हास्याप्रद बन गया है. वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं.
वैसे, इस टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश को जीत के लिए अब 386 रनों की दरकार है. साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां बांग्लादेश को जीत के लिए 413 रन का लक्ष्य देने के बाद 27 रन तीन विकेट झटक कर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 236 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर घोषित की. इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 9.1 ओवर में 27 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो और सिमोन हार्पर ने 1 विकेट लिया.'BABY AB' से मिलकर कोहली का ऐसा था रिएक्शन, बोले- 'good first meeting...'- Video
बांग्लादेश ने इससे पहले, दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 139 रन से की लेकिन उसकी पूरी पारी 217 रन पर सिमट गयी. पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (51) और यासिर अली (46) की छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी टूटने के बाद पारी लड़खड़ा गयी. साउथ अफ्रीका के लिए हार्मर और वियान मुल्डर ने तीन-तीन जबकि महाराज और डुआने ओलीवियर ने दो-दो विकेट लिये. Hanuma Vihari को IPL में नहीं मिला मौका तो ढाका क्रिकेट लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लूटी महफिल, ठोका तूफानी शतक
पहली पारी में 236 रन की बढ़त लेने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाये. टीम के लिए सारेल एरवी ने 41 जबकि विकेटकीपर कायल वेरेने ने 30 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाये. पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ताइजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए तीन विकेट लिये. अभी दो दिन का खेल बाकी है और बांग्लादेश को सीरीज में 2-0 की हार से बचने के लिए और 386 रन बनाने होगे. (भाषा के इनपुट के साथ)
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें