19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 414 और 502 विकेट लेने में सफल रहे. अकरम को स्विंग का सुल्तान के नाम से जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वसीम अकरम का फिर दिखा जलवा

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 414 और 502 विकेट लेने में सफल रहे. अकरम को स्विंग का सुल्तान के नाम से जाना जाता है. अपने करियर में अकरम ने अपनी करिश्माई स्विंग खाती गेंदों पर बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे थे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 2003 में खेला था. अपने रिटायरमेंट 19 साल के बाद भी अकरम की गेंदबाजी का जलवा कायम है. दरअसल एक चैरिटी मैच में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन को बोल्ड कर दिया. 

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल शेन वार्न की याद में यह चैरिटी मैच खेला गया था. इस मैच में अकरम ने अपनी गेंदबाजी का वही पुराना रंग दिखाया और इंग्लैंड पूर्व कप्तान को हैरान करते हुए बोल्ड कर दिया. इसके बाद अकरम से अपने पुराने अंदाज में जश्न मनाकर महफिल लूट ली. 

*SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

बता दें कि इस मैच में ब्रायन लारा भी खेलते दिखे थे. वहीं अंपायर की भूमिका में क्लाइव लॉयड भी थे. क्रिकेट के ये दिग्गज वार्न की याद में सेलिब्रिटी चैरिटी मैच में खेलते दिखे थे. अब फैन्स अकरम के उसी पुराने अंदाज को देखकर यादों के सागर में खो गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की बात करें तो अकरम ने अपना डेब्यू साल 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में टेस्ट खेलकर किया था. अपने करियर में अकरम ने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी और उन्हें परेशान करने में सफल रहे थे. 

Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University के छात्र ने बताया- क्यों उन्हें आरक्षण की जरूरत सबसे ज्यादा? |SC Judgement
Topics mentioned in this article