IPL 2022 के 54वें मैच में हैदराबाद को आरसीबी (SRH vs RCB) ने 67 रन से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी के स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने शानदार 5 विकेट लेकर बेंगलोर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी ओर आरसीबी का पारी के दौरान एक बार फिर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का कोहराम देखने को मिला. कार्तिक ने केवल 8 गेंद पर 30 रन बनाए जिसके कारण टीम बेंगलोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बना पाने में सफल रही. कार्तिक ने अपनी 30 रन की नाबाद आतिशी पारी के दौरान 4 छक्के और 1 चौका लगाने का काम किया. बता दें कि कार्तिक की आतिशी पारी को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) को भी हैरान कर दिया.
यहां तक कि जब कार्तिक आरसीबी का पारी के खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो विराट दरवाजे पर खड़े थे, जैसे ही कार्तिक दरवाजे के पास पहुंचे कोहली ने उनके सामने झुककर उनका सम्मान किया. विराट के इस जेस्चर को देखकर कार्तिक भी चौंक से गए, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हर कोई विराट के इस दिल जीतने वाले जेस्चर की तारीफ करने लगा.
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने के आसार लगभग 3 %, बाकी टीमों का है यह हाल
भले ही कोहली हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान बिना रन बनाए पवेलियन लौटे लेकिन कोहली के जेस्चर ने दिल जीत लिया. विराट के इस व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि कोहली आईपीएल के इतिहास में छठी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं और हैरानी की बात ये है कि इस सीजन वो तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं, जो हर किसी को हैरान कर रहा है.
CSK vs DC: धोनी की यह बेहतरीन सलाह और कॉनवे की बेहतरीन पारी, लेफ्टी बैट्समैन ने माही को श्रेय दिया
वैसे, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्डन डक राशिद खान हुए हैं. राशिद 10 बार गोल्डन डक का शिकार आईपीएल में हुए हैं.