England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 224 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर कीवी टीम ने अबतक 238 रन की बढ़त हासिल की है. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 539 रन पर समाप्त हुई थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में कुल 553 रन बनाए थे. ऐसे में कीवी टीम के पास पहली पारी के आधार पर कुल बढ़त 14 रन की थी. अब यह बढ़त कुल 238 रन की हो गई है.
बता दें कि चौथे दिन कीवी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) 56 रन की पारी खेलने के बाद बेहद ही कमाल के तरीके से रन आउट हुए. जिसने भी यंग के विकेट को देखा उसने दांतों तले उंगली दबा लिया. दरअसल कीवी टीम की दूसरी पारी के 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर विल यंग ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंद पर हल्के हाथों से रक्षात्मक शॉट खेला और गेंद शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर गई. यंग ने शॉट खेलने के बाद तेजी से सिंगल लेने के लिए दौड़ लगा दी, वहीं, शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ तेजी से भागकर ओली पोप (Ollie Pope) ने गेंद पकड़ा और नॉन स्ट्राइक की ओर थ्रो फेंक दी.
IND vs SA 3rd T20I: सोशल मीडिया की आंख में कांटा बने ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी को चुनने की मांग
वहीं जब गेंदबाज स्टोक्स ने देखा कि ओली पोप ने थ्रो नॉन स्ट्राइक की ओर थ्रो की है तो उन्होंने भी बिजली सी तेजी दिखाई और पलटकर नॉन स्ट्राइक स्टंप की ओर भागे. स्टोक्स ने तेजी से गेंद को पकड़़ा और पीछे की ओर खड़े स्टंप पर गेंद लगाई, ऐसा करने के क्रम में स्टोक्स गिर भी गए लेकिन समय रहते उन्होंने गेंद स्टंप पर मार दी थी.
IPL Media Rights: बीसीसीआई पर बरसा छप्पर फाड़कर पैसा, हो सकती है रकम 50,000 करोड़ के पार
स्टोक्स और ओली पोप की सूझबूझ के कारण विल यंग अच्छी पारी खेलने के बाद रन आउट हो गए. इंग्लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इंग्लैंड बार्मी आर्मी ने इस कमाल के रन आउट को देखकर कमेंट किया और लिखा, 'अवास्तविक फील्डिंग स्टोक्स और पोप की..'
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें