CWG 2022: इतिहास रचते ही झूम उठीं भारतीय खिलाड़ी, एक दूसरे को लगाया गले से, जीत के बाद ऐसे मना जश्न- Video

CWG 2022 Women's Cricket Competition: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम (England Women vs India Women, 1st Semi-Final) को 4 रन से हराकर पहली बार गेम्स के फाइनल में पहुंची है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CWG 2022: इतिहास रचते ही झूम उठीं भारतीय महिला खिलाड़ी

CWG 2022 Womens Cricket Competition: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम (England Women vs India Women, 1st Semi-Final) को 4 रन से हराकर पहली बार गेम्स के फाइनल में पहुंची है और अब टीम के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका है. भारतीय टीम ने बर्मिंघम में इतिहास रच दिया है. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 164 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकीं. इंग्लिश टीम को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 13 रन की दरकार थी लेकिन स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिला दी और गोल्ड मेडल मैच में पहुंचा दिया. मैच जीतने के बाद पूरा भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा, कप्तान हरमनप्रीत कौर की खुशी का ठिकाना न रहा. भारतीय महिला खिलाड़ी काफी इमोशनल दिखी और साथ ही इस जीत का जश्म हर एक को गले लगाकर करती नजर आई. दूसरी ओर टीम के कोच रमेश पोवार भी काफी खुश नजर आए और भारतीय डकआउट में उनकी खुशी देखने लायक थी.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम सोफी एक्लेस्टोन के अंतिम गेंद में छक्के के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इस तरह हरमनप्रीत कौर की टीम ने लार्ड्स के मैदान पर 2017 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया .

Advertisement

य्यर को टी20 विश्व कप के लिए इस बल्लेबाज ने दी बड़ी चुनौती, कौन जीतेगा बैक-अप बल्लेबाज की रेस

Advertisement

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

Advertisement

बल्लेबाजी में जहां स्मृति मंधाना की 32 गेंद में तीन छक्के और आठ चौके जड़ित 61 रन पारी देखने में जितनी लुभावनी लगी, उतनी ही राणा, दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट) और पूजा वस्त्राकर (तीन ओवर में 20 रन) की दबाव में की गयी गेंदबाजी दमदार रही जिसमें ‘लाइन एवं लेंथ' में कोई गलती नहीं हुई.

Advertisement

हरमनप्रीत ने शेफाली वर्मा से भी गेंदबाजी करायी जिन्होंने 16वें ओवर में घरेलू टीम को 15 रन दे दिये जिसके बाद मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में दिखने लगा था. लेकिन दीप्ति और राणा ने अगले क्रमश: 17वें और 18वें ओवर में केवल छह रन दिये. पूजा वस्त्राकर ने हालांकि 19वें ओवर में 13 रन लुटा दिये लेकिन मंधाना और तानिया भाटिया ने मिलकर खतरनाक दिख रही नैट स्किवर को रन आउट कराकर मैच का रूख ही बदल दिया. फिर राणा ने कम से कम पांच अच्छी गेंद फेंककर भारत के लिये महिला क्रिकेट के शुरूआती चरण में एक पदक पक्का कर दिया. (भाषा के साथ)

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने यूक्रेन को दिया बातचीत का प्रस्ताव, बढ़ी Ceasfire की उम्मीद
Topics mentioned in this article